ETV Bharat / state

Bihar Board Exam 2022 : इन जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा जारी, जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य - बीएसईबी इंटर परीक्षा 2022

नालंदा और लखीसराय जिले में कदाचार मुक्त दावे के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू है. जहां कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
परीक्षा
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 11:12 AM IST

नालंदा/लखीसराय: आज यानी 1 फरवरी, 2022 से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board Intermediate Exam) शुरू हो गई है. बोर्ड के द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, परीक्षाएं समय और तारीख पर हो रही है. बोर्ड दो पालियों में बीएसईबी इंटर परीक्षा 2022 आयोजित कर रहा है. वहीं बिहार के नालंदा (Intermediate Exam In Nalanda) और लखीसराय (Intermediate Exam In Lakhisarai) जिले में भी कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षाएं चल रही हैं. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जा रहा है.

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में ली जाएंगी. जिसकी टाइमिंग प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 से अपराह्न 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 से अपराह्न 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. BSEB द्वारा निर्गत निर्देश के अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. परीक्षार्थी अगर परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचेंगे, तो उनका प्रवेश वर्जित रहेगा. नालंदा जिले में परीक्षा आयोजन के लिए कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं

बिहारशरीफ में 31, हिलसा में 5 और राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से छात्रों के लिए 22 तथा छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 24,225 छात्र तथा 21,087 छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 195 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. परीक्षा अवधि तक केंद्र के आसपास के फोटोस्टेट के दुकान बंद रहेंगे. परीक्षा सेंटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा अवधि में बंद रहेंगी. सभी परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे. वर्तमान में सर्दी को देखते हुए परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे. परंतु फ्रिस्किंग के क्रम में अच्छे ढंग से जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कल से 1471 केंद्रों पर होगी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

वहीं, लखीसराय जिले में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त के साथ शुरू कर दी गई है. इसके लिए जिला मुख्यालय सहित हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें बालिकाओं के लिए 12 केन्द्र और लडकों के लिए 13 केन्द्र की व्यवस्था की गयी है. जिसमें चार केन्द्र को आदर्श केंद्र बनाया गया है. हालांकि इंटर की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं की बात करें, तो कुल 16,113 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम के साथ-साथ सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की व्यवस्था की है. परीक्षा के दौरान गश्ती दल पुलिस और जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर निरिक्षण करेगें. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा में सभी को कोरोना गाइडलाइन पालन का आदेश भी जारी किया गया है. जिसमे मास्क, सैनेटाइजर के साथ- साथ वैक्सिन एसएमएस को रखने का कहा गया था.

इस संबध में जिलाधिकारी ने कहा कि इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा होगी. सभी जगहों पर गश्ती दल और जोनल मजिस्ट्रेट लगाया गए हैं. सीसीटीवी और विडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त कोई भी इलेक्टॉनिक उपक्ररण केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट से परीक्षा की शुरूआत होगी, 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद फिर दोपहर 1.30 से 4.30 तक परीक्षा ली जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा/लखीसराय: आज यानी 1 फरवरी, 2022 से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board Intermediate Exam) शुरू हो गई है. बोर्ड के द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, परीक्षाएं समय और तारीख पर हो रही है. बोर्ड दो पालियों में बीएसईबी इंटर परीक्षा 2022 आयोजित कर रहा है. वहीं बिहार के नालंदा (Intermediate Exam In Nalanda) और लखीसराय (Intermediate Exam In Lakhisarai) जिले में भी कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षाएं चल रही हैं. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जा रहा है.

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में ली जाएंगी. जिसकी टाइमिंग प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 से अपराह्न 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 से अपराह्न 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. BSEB द्वारा निर्गत निर्देश के अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. परीक्षार्थी अगर परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचेंगे, तो उनका प्रवेश वर्जित रहेगा. नालंदा जिले में परीक्षा आयोजन के लिए कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं

बिहारशरीफ में 31, हिलसा में 5 और राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से छात्रों के लिए 22 तथा छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 24,225 छात्र तथा 21,087 छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 195 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. परीक्षा अवधि तक केंद्र के आसपास के फोटोस्टेट के दुकान बंद रहेंगे. परीक्षा सेंटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा अवधि में बंद रहेंगी. सभी परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे. वर्तमान में सर्दी को देखते हुए परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे. परंतु फ्रिस्किंग के क्रम में अच्छे ढंग से जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कल से 1471 केंद्रों पर होगी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

वहीं, लखीसराय जिले में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त के साथ शुरू कर दी गई है. इसके लिए जिला मुख्यालय सहित हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें बालिकाओं के लिए 12 केन्द्र और लडकों के लिए 13 केन्द्र की व्यवस्था की गयी है. जिसमें चार केन्द्र को आदर्श केंद्र बनाया गया है. हालांकि इंटर की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं की बात करें, तो कुल 16,113 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम के साथ-साथ सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की व्यवस्था की है. परीक्षा के दौरान गश्ती दल पुलिस और जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर निरिक्षण करेगें. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा में सभी को कोरोना गाइडलाइन पालन का आदेश भी जारी किया गया है. जिसमे मास्क, सैनेटाइजर के साथ- साथ वैक्सिन एसएमएस को रखने का कहा गया था.

इस संबध में जिलाधिकारी ने कहा कि इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा होगी. सभी जगहों पर गश्ती दल और जोनल मजिस्ट्रेट लगाया गए हैं. सीसीटीवी और विडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त कोई भी इलेक्टॉनिक उपक्ररण केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट से परीक्षा की शुरूआत होगी, 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद फिर दोपहर 1.30 से 4.30 तक परीक्षा ली जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.