नालंदा: जिले में पुलिस ने जालसाजी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. एक युवक ने थाने में झूठा गाड़ी लूटने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
मामला जिले के रहुई थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि संजीत कुमार नाम के एक युवक ने झूठा एफआईआर दर्ज कराया था. उसने पुलिस से दो बाइक सावर चार अपराधियों ने कार लूटे जाने की शिकायत की थी. पुलिस इस मामले में जांच कर शिकायतकर्ता को ही झूठा पाया है. आरोपी इंश्योरेंस के पैसा पाने के लिए ऐसा किया था.
शिकायतकर्ता ने कराया झूठा एफआईआर
डीएसपी संजय कुमार ने बताया की रहुई थाना में 17 जनवरी को गाड़ी लूटने का मामला दर्ज हुआ था. बिहारशरीफ के फोरलेन समीप काजीचक पर गाड़ी लूटे जाने की बात कही गई थी. पुलिस ने मामले की जांच कर गलत एफआईआर दर्ज करने सहित कई धारा में आरोपी को जेल भेज दिया गया है.