नालंदा: जिले में दीपनगर थाना क्षेत्र के मंगलास्थान के करीब कांवरियों की पीकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पीकअप वैन ने सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में पीकअप वैन में सवार सभी कांवरिया घायल हो गये.
क्रेन के सहारे निकाला गया ट्रक से पिकअप वैन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी कांवरिया बैद्यनाथ धाम से पूजा अर्चना कर अपने घर उत्तर प्रदेश स्थित बलिया जिला जा रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और खड़ी ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि पिकअप वैन का आगे का पूरा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया. जिसे क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए एनएच-31 पूरी तरह से जाम हो गया था.
पुलिस ने घायल कांवरियों कराया अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस जीप के सहारे अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घायल कांवरियों का हालचाल जानने के लिए एसडीएम जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह और डीएसपी इमरान परवेज ने सदर अस्पताल पहुंचे.