नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक का शव उसी के कमरे से बरामद (Youth Died in Nalanda) हुआ है. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलनी की है. बताया जा जा रहा है कि युवक अपने मौसा के घर से लौटकर आया और सीधे अपने कमरे में सोने चला. कुछ देर बाद जब परिजन उसे उठाने गए तो वह मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: बगहा में युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया: जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान गोलू कुमार (18) पिता सूर्य सुधीर कुमार के रूप में हुई है. मृतक के दादा सुरेश प्रसाद ने बताया कि 1 माह बाद गोलू अपने मौसा के घर से लौट था. जिसके बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया. कुछ देर बाद उसे वह जगाने गए तो वह बेड पर मृत मिला. परिजन आनन-फानन में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: नवादा: नाबालिग की गला रेतकर हत्या, SP बोले- अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे
मृतक का परिवार से विवाद: परिजनों के अनुसार मृतक ने कुछ महीने पहले पिटाई करने पर लहेरी थाने में अपने दादा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जिस पर पुलिस ने परिजनों को उसे घर खर्चे के लिए हर माह 3 हजार रुपए देने को कहा था. इसके बाद से वह एक महीने पहले घर छोड़कर चला गया और अपने मौसा के यहां रहने लगा. आज बुधवार को वह अपने घर लौटा आया था. वहीं इस मामले को लेकर लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP