नालंदा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया है. इन छात्र-छात्राओं को बिहारशरीफ समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी हरि प्रसाद एस और नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने सम्मान दिया. इस मौके पर अधिकारियों ने सभी बच्चों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ें- बिहार दिवस के अवसर पर खादी मॉल में विशेष छूट, 90 लाख रुपये की हुई बिक्री
इस सम्मान समारोह के मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी हरि प्रसाथ एस और नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने इन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और प्रोतसाहन राशि प्रदान किया. वहीं, डीएम ने सभी बच्चों से करीब एक तक अभिभावक के रूप में बातचीत की. उन्होंने बच्चों से उनके कैरियर को लेकर सवाल किए.
इन्होंने लहराए परचम
बता दें कि बिहारशरीफ के परमेश्वरी देवी गर्ल्स हाई स्कूल की सोनाली कुमारी ने विज्ञान संकाय में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया और जिले का मान बढ़ाया. इसी प्रकार किसान कॉलेज के नवीन कुमार ने राज्य में दूसरा और नूरसराय कॉलेज के प्रियांशु राज ने राज्य में 5वां स्थान प्राप्त किया. वहीं, कला संकाय में लाल सिंह त्यागी और ग्रामीण महाविद्यालय आंगरीधाम की छात्रा स्वेता रानी ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है.