नवादाः दूससे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को प्रखंड मुख्यालय पर बने क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया है. उनका मन लगाने के लिए जिला प्रशासन कई कार्यक्रम चला रहा है. जनसंपर्क विभाग की ओर से क्वारंटीन सेंटरों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता
इसी कड़ी में सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित एल एस कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर पर कलाकारों ने प्रस्तुति दी. जिसमें कोरोना से बचाव को लेकर प्रवासियों को जागरूक किया गया. साथ ही गायन के माध्यम से सरकार की ओर से चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में भी बताया. क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे मजदूरों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नाटक का लुत्फ उठाया.
प्रवासियों का हो रहा मनोरंजन
कलाकार कभी सेंटरों पर घूम-घूमकर प्रवासियों का मनोरंजन कर रहे हैं. जिला प्रशासन का यह पहल मजदूरों को काफी पसंद आया. बता दें कि प्रशासन की ओर से क्वारंटीन सेंटरों पर योगा, खेल-कूद, क्विज और पेंटिग प्रतियोगिता कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.