नालंदाः जिले में जेडीयू का विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन महाबोधि महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया. इस मौके पर सभी बूथ अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए. जहां पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जेडीयू के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि 2020 के चुनाव में जनता आरजेडी का पिंडदान करेगी.
'लालू यादव चुनाव के लिए आयोग्य घोषित'
विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन में पहुंचे सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को चुनाव आयोग ने आयोग्य घोषित कर दिया है. 2020 के चुनाव में जनता राष्ट्रीय जनता दल का पिंडदान कर देगी. नीरज कुमार ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह आरजेडी का सुपड़ा साफ हुआ था. इसी तरह 2020 के चुनाव में जनता पार्टी का पिंडदान कर देगी.
कार्यकर्ताओं को किया गया पेड़ वितरण
जेडीयू मंत्री ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास अकूत संपत्ति है. उस संपत्ति की रक्षा के लिए वे यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए यात्रा कर रही है. यह पहला मौका है कि जब बूथ स्तरीय सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को पेड़ का वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः शेल्टर होम मामले पर सियासत फिर गरमाई, RJD ने 'तोंद वाले, मूंछ वाले' को लेकर उठाए सवाल
जेडीयू के कई कार्यकर्ता शामिल
सम्मेलन में बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री और नालंदा विधानसभा के विधायक श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावा पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल रहे. जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जुट हो जाने का आह्वान किया गया.
कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का प्रयास
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव की तैयारी जेडीयू ने शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.