नालंदा: वट वृक्ष पूजा का सामान देकर अपने ससुराल से लौट रहे दामाद (Son in Law) की रास्ते में अज्ञात लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना रहुई थाना क्षेत्र इलाके के बसानपुर गांव के गरहरी पुल के पास की है. जहां अहले सुबह कंधा में शव ( Dead Body ) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- पटना: दहेज के लिए दामाद ने ही करवाई थी ससुर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीट-पीटकर युवक की हत्या
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 28 वर्षीय सुजीत कुमार अपने ससुराल पूजा का सामान रखने गया था. सामान रखने के बाद जब वह ससुराल से लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने ससुराल से लौट रहे दामाद सुजीत कुमार की हाथ-पांव बांधकर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.
वहीं इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसका जमीन का विवाद चल रहा था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे जमीन का विवाद हो सकता है.
ये भी पढ़ें- वैशाली: कलयुगी बेटे ने किया बाप का कत्ल, गोली मारकर की हत्या
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना अध्यक्ष डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर घटनास्थल पर पहुंचकर, घटना की बारीकी से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.