नालंदा: जिले से खून के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बिहारशरीफ के मोगल कुआं में एक बेटे ने पत्नी संग मिलकर अपने बुजुर्ग पिता को घर से बाहर निकाल दिया. बुजुर्ग ठंड में घर से बाहर नहीं निकालने के लिए गुहार लगाते रहे. लेकिन बेटे और बहू ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया.
दोनों ने उन्हें घर से निकालने के बाद रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया. इसके बाद वह अपनों का इंतजार कर रहे हैं.
अभी भी है अपनों का इंतजार
मोगल कुआं निवासी अर्जुन राम किराए के मकान में रहते हैं. दो जून की रोटी के लिए वह रिक्शा चलाने का काम करते हैं. रिक्शा चला कर वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. पहली पत्नी से अलग होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी की और उससे 2 बेटे और एक बेटी है. किसी प्रकार जीवन यापन चल रहा था. इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्होंने मजबूरन काम करना छोड़ दिया. इसके बाद उनके बेटे-बहु ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया.
पुलिस ने भी छोड़ा साथ
बुजुर्ग ठंड में घर से बाहर नहीं निकालने के लिए गुहार लगाते रहे. लेकिन बेटे और बहू ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. इसके बाद उन्हें रेलवे स्टेशन ले जाकर छोड़ दिया. वहीं, स्टेशन पर मायूस बैठे बुजुर्ग को देख रेल पुलिस ने उनसे पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे के किराए के घर का पता बताया. जिसके बाद रेलवे पुलिस बुजुर्ग के बताए हुए पते पर उन्हें लेकर पहुंची तो उस घर में ताला लगा हुआ था. इसके बाद पुलिस भी उन्हें वहीं छोड़कर चली गई. मकान मालिक के अनुसार सभी लोग घर छोड़ कर चले गए हैं. वहीं, बुजुर्ग ठंड के मौसम में दरवाजे पर बैठकर अपनों के इंतजार में बैठे हुए हैं.