नालंदा: अनलॉक-1 में मंगलवार से बिहार शरीफ के कई बाजार खुल गए हैं. सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रतिबंधित चीजों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें खोल दी गई हैं. दुकान खुलने के साथ ही सड़कों पर लोगों का आवागमन शुरू हो गया है. हालांकि इस दौरान सुरक्षा मानकों का भी ख्याल रखा जा रहा है.
मास्क पहन कर निकल रहे लोग
कोरोना महामारी का भय लोगों में फिलहाल बरकरार है. यही वजह है कि लोग बिना मास्क पहने घरों से नहीं निकल रहे हैं. साथ ही परिवार के सदस्यों को बिना मास्क के घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. बता दें बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला था. जिसके कारण नगर निगम क्षेत्र के तीन मोहल्ले को सील कर दिया गया था.
सभी प्रकार की गतिविधि बंद
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद नगर निगम क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे में सभी प्रकार की गतिविधि को बंद कर दिया गया था. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन को मुक्त करने का काम किया गया था. जिसके बाद मंगलवार से शहर में सभी दुकानें खोल दी गयी.
सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग
दुकान खुलने के साथ शहर में रौनक बढ़ गई है. लेकिन कोरोना का डर लोगों में फिलहाल देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दुकानदार भी सजग दिख रहे हैं. दुकानदार कोरोना से बचने के लिए सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.