नालंदा: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (Bihar School Examination Board) का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें औरंगाबाद की रामायणी राय ने पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं, नालंदा के रहने वाले शिवम ब्रजराज ने प्रदेश में 7वां स्थान (Shivam Brajraj got 7th position in Bihar) प्राप्त कर जिले के साथ ही माता-पिता और गुरुजनों का नाम रौशन किया है. शिवम ब्रजराज की इस सफलता से उसके माता-पिता, टीचर और आस-पास के लोग उत्साहित है. इसके साथ ही उसके घर बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है. वहीं, नालंदा की ज्योति कुमारी ने 478 अंक हासिल कर प्रदेश में 10वां और जिले में दूसरा रैंक प्राप्त किया है. ज्योति कुमारी ने बेनार हाईस्कूल की छात्रा हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई, बोले- बढ़ा लड़कियों का आत्मविश्वास
पिता के सहयोग मां की गाइड लाइन से मिली सफलता: वहीं, छात्र शिवम ब्रजराज ने बताया कि वह नूरसराय हाईस्कूल का छात्र है. उसने 500 में 481 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 7वां रैंक हासिल किया है. जबकि जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. कोरोना महामारी की वजह से स्कूल-ट्यूशन बंद होने से बहुत मुश्किलें सामने आई, लेकिन शिक्षक पिता का सहयोग और मां की बेहतर गाइड लाइन से उसे यह सफलता मिली. अगर शिक्षण संस्थान खुले होते तो परिणाम इससे बेहतर होता और उसने आईआईटीएन बनने की इच्छा जाहिर की.
कोरोना को लेकर था स्ट्रेस: वहीं, शिवम ब्रजराज के माता-पिता ने बताया कि कोरोना को लेकर बेटा थोड़ा स्ट्रेस में आ गया था, लेकिन बेहतर गाइड लाइन और समय-समय अपने शिक्षकों की सहायता से उसपर कोई दवाब नहीं आने दिया. जिसका फल इतने बेहतर रिजल्ट के रूप में मिला. शिवम दो भाइयों में सबसे छोटा है.उसका बड़ा भाई उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहा है. पिता ब्रज मोहन हाईस्कूल में भौतिक शास्त्र के शिक्षक और मां मिन्तु देवी गृहणी हैं.
मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
पेपर लीक होने की वजह से 10वीं के रिजल्ट में देरी: वहीं, मोतिहारी में पेपर लीक होने की वजह से ही इस बार दसवीं का रिजल्ट जारी करने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देरी हुई. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के दिन सरवर पर अधिक लोड के कारण बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in यदि क्रैश हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर भी छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी: बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022 का कुल पास प्रतिशत 79.88% रहा है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए इसे रिकॉर्ड समय में जारी करने वाला बताया है. इस साल बिहार में 4 लाख 24 हजार 597 परीक्षार्थियों को फर्स्ट डिवीजन प्राप्त हुआ है. जबकि, 5 लाख 10 हजार 411 स्टूडेंट्स को सेकेंड डिवीजन और 3 लाख 47 हजार स्टूडेंड्स थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल भी लड़कियां टॉपर लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा में मसौढ़ी अनुमंडल टॉपर बनी नीशु, UPSC के जरिए करना चाहती हैं देश की सेवा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP