नालंदा: बिहार के राजगीर के कन्वेंशन सेंटर हॉल में रविवार को 'हम' पार्टी का राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई. जिसमें हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (National President Jitan Ram Manjhi) और मंत्री संतोष मांझी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि सोमवार को 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. जिसमें संतोष मांझी को भी उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद सोमवार को नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का एलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Liquor Ban: 'पीने वाला अगर पकड़ाए तो ढाई महीने में छोड़ दो..' कानून में संशोधन की मांग पर बोले मांझी
संतोष मांझी के कामों की सभी कर रहे हैं प्रशंसा: हम पार्टी का राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में जीतराम मांझी से जब मीडिया ने पूछा कि यदि संतोष मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो क्या आप राजनीति से संन्यास ले लीजिएगा. इसपर मांझी ने कहा कि संतोष मांझी उभरता हुआ चेहरा है. सात-आठ सालों से राजनीतिक कर रहे हैं, बहुत नीचे से काम करते आ रहे हैं, इनके हर कामों की प्रशंसा मंत्री और एमएलए के रूप में हम लोगों ने चाहा है. हम भी उम्र के अंतिम पड़ाव में हैं. हम अपने नजरों से इनको कार्य करते हुए देख लें.
"संतोष मांझी सक्सेसफुल हैं. हम न भी रहे तो हमारी 'हम' पार्टी को उचित नेतृत्व करने वाला मिल गया है. पार्टी चलते रहेगी और काम करते रहेगी. सात-आठ सालों से राजनीतिक कर रहे हैं, बहुत नीचे से काम करते आ रहे हैं. इनके हर कामों की प्रशंसा मंत्री और एमएलए के रूप में हम लोगों ने चाहा है." - जीतनराम मांझी, डिप्टी सीएम, बिहार
"'हम' पार्टी का राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत राजगीर के कन्वेंशन सेंटर हॉल में शुरू हुई. सोमवार को 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा." - संतोष कुमार सुमन, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
संतोष मांझी सक्सेसफुल हैं: जीतन राम मांझी हम' प्रमुख ने कहा कि संतोष मांझी सक्सेसफुल हैं. हम न भी रहे तो हमारी 'हम' पार्टी को उचित नेतृत्व करने वाला मिल गया है. पार्टी चलते रहेगी और काम करते रहेगी.वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की करनी और कथनी में बहुत फर्क है. जिससे पूरा देश त्रस्त है. ऐसे में उनका यह दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री से मिलकर एकजुट करने की पहल को हमारी पार्टी का समर्थन है. कर्नाटक रिजल्ट पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की.