नालंदा: लॉक डाउन की वजह से पूरे देश में लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में जिले में एक अलग ही मामला देखने को मिला. जब एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिछड़े दंपती मिल गए. जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बाराखुर्द बिगहा गांव का नीतीश कुमार हैदराबाद में मजदूरी करता था. नीतीश कुमार पत्नी प्रियंका कुमारी के साथ वहीं रहता था. फरवरी महीने में अचानक पत्नी हैदराबाद से ही गायब हो गई. पत्नी की खोजबीन काफी की गई. लेकिन उसका पता नहीं चला.
फरवरी को पहुंची ससुराल
पति ने स्थानीय थाना में पत्नी की गुम होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पति ने विगत एक मार्च को हैदराबाद के साइबराबाद थाना में मामला दर्ज कराया था. बावजूद इसके महिला का कहीं कोई पता नहीं चल सका था. जिसके बाद लॉक डाउन में हो रही आर्थिक परेशानी को देखते हुए पति हैदराबाद से नूरसराय प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में 11 मई को पहुंचा. इसी बीच 18 मई को उसकी गुम हुई पत्नी अपने ससुराल आ गई. ससुराल में उसे देख लोग दंग हो गए.
ग्रामीणों ने दी सूचना
हैदराबाद से प्रवासी महिला के आने की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद प्रशासन की मदद से महिला को भी नूरसराय के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला का पति पहले से था. इस दौरान अचानक हुई दोनों की मुलाकात के बाद पत्नी के लापता होने को लेकर पति भड़क गया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में नोक-झोंक
क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही दोनों में नोक-झोंक होने लगी. सूचना पाकर बीडीओ राहुल कुमार, सीओ अमलेश कुमार, थानाध्यक्ष अभय कुमार दल-बल के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. दोनों की बात सुनने के बाद अधिकारियों ने प्रवासी पति-पत्नी का मेल-मिलाप कराकर दोनों को सोशल डिस्टेंस में बेड उपलब्ध कराया. जिसके बाद अब दंपति एक साथ रह रहे हैं.