नालंदाः बिहार राजगीर में पुलिस ने दो करोड़ के लेन-देन के मामले में चर्चित व्यवसाई राहुल राय के होटल एआर ग्रैंड का कुर्की जब्ती की है. राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. कुर्की के दौरान होटल से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद की गई है. इससे पूर्व भी पिछले साल जून के महीने में घर और फार्म हाउस की कुर्की की गई थी. जहां कार्रवाई के दौरान घर से 99 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. कारतूस राहुल राय के कमरे से मिली थी. हालांकि यह कारतूस लाइसेंसी थी या अवैध जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.
यह भी पढ़ेंः पटना के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आठ लड़कियों के साथ होटल मैनेजर और संचालक गिरफ्तार
दो करोड़ रुपए गबन करने का आरोपः पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि नवादा थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार ने नवादा न्यायालय में राहुल राय के खिलाफ दो करोड़ रुपए गबन करने का आरोप लगाया था. जिसका मुकदमा भी चल रहा था था. राहुल राय राजगीर धर्मशाला स्थित एक अपने मकान में रहे थे, जहां पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की थी. वैसे राहुल का पैतृक घर सिलाव थाना के डुमरी गांव है.
कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया गया थाः राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि नवादा निवासी राजीव कुमार ने होटल की जमीन खरीदने के लिए व्यवसाई राहुल राय को वर्ष 2021 में दो करोड़ रुपए दिए थे. लेकिन आरोपी ने जमीन उपलब्ध नहीं करायी. राजीव कुमार ने जब पैसे की मांग की तो आरोपी ने देने से मना कर दिया. तब राजीव कुमार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. जिसके आलोक में न्यायालय ने 21 जून 2022 को कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया गया था. नवादा आरक्षी अधीक्षक ने नालंदा एसपी से समन्वय कर राजगीर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई.
"ढ़ाई साल पूर्व होटल के व्यवसाय में हमलोग साथ हुए थे. मैने होटल में 2 करोड़ रुपए लगाया था, जिसका एग्रीमेंट भी हुआ था. इंवेस्ट करने के बाद 50-50 शेयर की बात हुई थी. लेकिन होटल बनने के बाद राहुल ने कहा कि मैं स्वयं होटल चलाउंगा. लेकिन नहीं दिया गया. इसके बाद हमलोगों ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया. इसी मामले में कार्रवाई हो रही है." -राजीव कुमार, राहुल का पार्टनर