नालंदा: कोरोना वैश्विक महामारी की लड़ाई में कोरोना वारियर्स और जरूरतमंदों की मदद के लिए भारतीय स्टेट बैंक आगे आया है. भारतीय स्टेट बैंक स्त्री धन के माध्यम से सुरक्षा सामग्री और राहत सामग्री को वितरण कराने के लिए जिला प्रशासन को मुहैया करवाया. भारतीय स्टेट बैंक ने कोरोना वारियर्स और जरूरतमंदों के बीच वितरण करने वाले सामग्री को नालंदा के उप विकास आयुक्त को सौंप दिया.
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्वजीत ने बताया कि कोरोना वारियर्स को वितरण करने के लिए पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर दिया गया है. साथ ही गरीबों के लिए राशन सामग्री भी दिया गया. कोरोना वारियर्स के लिए 50 पीस पीपीई किट, 14 पैकेट ग्लब्स और सैनिटाइजर के पैकेट शामिल है. सूखा खाना का पैकेट सिलाव और नालंदा जिला अन्य क्षेत्रों में गरीबों को वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि बैंक की सभी शाखाएं ग्राहकों को डिजिटल उत्पाद दे रही है. भारतीय स्टेट बैंक व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है.
'ये सामग्री मददगार साबित होगा'
कोरोना वारियर्स के लिए उपलब्ध कराए गए सामान को लेकर उप विकास आयुक्त ने भारतीय स्टेट बैंक की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस लड़ाई में ये सामग्री मददगार साबित होगा. वहीं, इस संकट के घड़ी में कई समाजिक संगठन के साथ-साथ कई लोग भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं.