ETV Bharat / state

नालंदा सदर अस्पताल में डॉक्टरों की घोर कमी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज - इमरजेंसी और ओपीडी सेवा

सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. कई संसाधन मुहैया कराए गए हैं. भवन का भी निर्माण कराया गया है. लेकिन ये सारी व्यवस्थाएं उस समय बेबुनियाद साबित होती हैं, जब अस्पताल में डॉक्टर की भारी कमी सामने आती है.

Nalanda
सदर अस्पाल में डॉक्टर की घोर कमी
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 7:39 PM IST

नालंदा: बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की बात कही तो जाती है, लेकिन सरकारी दावे उस समय खोखले साबित हो जाते हैं. जब अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी का मामला सामने आता है. ऐसे में चिकित्सकों की कमी का खामियाजा जिले के सदर अस्पताल में मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. यहां तक की कभी-कभी इमरजेंसी और ओपीडी सेवा को भी एक ही चिकित्सक के सहारे चलाना पड़ता है.

बता दें कि सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. कई संसाधन मुहैया कराए गए हैं. भवन का भी निर्माण कराया गया है. लेकिन ये सारी व्यवस्थाएं उस समय बेबुनियाद साबित होती हैं, जब अस्पताल में डॉक्टर की भारी कमी सामने आती है.

Nalanda
सदर अस्पाल में डॉक्टर की घोर कमी

'संसाधनों का नहीं हो पा रहा उपयोग'
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा ने बताया कि अस्पताल में सरकार की ओर से कई तरह की सुविधा दी गई है. साथ ही भवन निर्माण भी कराया गया है. इसके अलावा कई तरह के संसाधन भी दिए गए हैं. लेकिन यह संसाधन डॉक्टरों की कमी की वजह से बेकार साबित हो रहा है. जिसकी वजह से मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. सदर अस्पताल में सीनियर सिटीजन वार्ड खोला गया है. साथ ही आईसीयू वार्ड, अल्ट्रासाउंड की सुविधा, एसएनसीयू की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन डॉक्टर की कमी की कमी वजह से इन संसाधनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है.

Nalanda
डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान

73 पद पड़े हैं खाली
जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ सदर अस्पताल में 89 चिकित्सक का पद स्वीकृत है. लेकिन इन पदों पर सिर्फ 16 चिकित्सक ही पदस्थापित हैं. जबकि 73 पद खाली पड़े हैं. ऐसे में अगर सदर अस्पताल की स्थिती ऐसी होगी तो जिले के दूसरे अस्पतालों की स्थिति क्या होगी. इसका अंदाजा इसकी स्थिति से लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं अस्पताल में डॉक्टर की कमी तो है ही, लोकिन यहां जरूरत के समय विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद नहीं रहते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विशेषज्ञ का पद पूरी तरह से खाली
सदर अस्पताल में सिविल सर्जन उपाधीक्षक के अलावा फिजीशियन, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, चर्म रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट के पद स्वीकृत हैं. वहीं, कुछ विभाग में इक्का-दुक्का चिकित्सक भी हैं. लेकिन विभाग में विशेषज्ञ का पद पूरी तरह से खाली है.

नालंदा: बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की बात कही तो जाती है, लेकिन सरकारी दावे उस समय खोखले साबित हो जाते हैं. जब अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी का मामला सामने आता है. ऐसे में चिकित्सकों की कमी का खामियाजा जिले के सदर अस्पताल में मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. यहां तक की कभी-कभी इमरजेंसी और ओपीडी सेवा को भी एक ही चिकित्सक के सहारे चलाना पड़ता है.

बता दें कि सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. कई संसाधन मुहैया कराए गए हैं. भवन का भी निर्माण कराया गया है. लेकिन ये सारी व्यवस्थाएं उस समय बेबुनियाद साबित होती हैं, जब अस्पताल में डॉक्टर की भारी कमी सामने आती है.

Nalanda
सदर अस्पाल में डॉक्टर की घोर कमी

'संसाधनों का नहीं हो पा रहा उपयोग'
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा ने बताया कि अस्पताल में सरकार की ओर से कई तरह की सुविधा दी गई है. साथ ही भवन निर्माण भी कराया गया है. इसके अलावा कई तरह के संसाधन भी दिए गए हैं. लेकिन यह संसाधन डॉक्टरों की कमी की वजह से बेकार साबित हो रहा है. जिसकी वजह से मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. सदर अस्पताल में सीनियर सिटीजन वार्ड खोला गया है. साथ ही आईसीयू वार्ड, अल्ट्रासाउंड की सुविधा, एसएनसीयू की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन डॉक्टर की कमी की कमी वजह से इन संसाधनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है.

Nalanda
डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान

73 पद पड़े हैं खाली
जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ सदर अस्पताल में 89 चिकित्सक का पद स्वीकृत है. लेकिन इन पदों पर सिर्फ 16 चिकित्सक ही पदस्थापित हैं. जबकि 73 पद खाली पड़े हैं. ऐसे में अगर सदर अस्पताल की स्थिती ऐसी होगी तो जिले के दूसरे अस्पतालों की स्थिति क्या होगी. इसका अंदाजा इसकी स्थिति से लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं अस्पताल में डॉक्टर की कमी तो है ही, लोकिन यहां जरूरत के समय विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद नहीं रहते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विशेषज्ञ का पद पूरी तरह से खाली
सदर अस्पताल में सिविल सर्जन उपाधीक्षक के अलावा फिजीशियन, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, चर्म रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट के पद स्वीकृत हैं. वहीं, कुछ विभाग में इक्का-दुक्का चिकित्सक भी हैं. लेकिन विभाग में विशेषज्ञ का पद पूरी तरह से खाली है.

Intro:संसाधन के बाबजूद नही हो पाता मरीजो का समुचित इलाज
सदर अस्पताल में डॉक्टर की कमी
नालंदा। बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ सेवा को बेहतर करने की बात कही तो जाती है लेकिन सरकारी दावे उस समय खोखले साबित हो जाते हैं जब अस्पतालों में डॉक्टर की भारी कमी का मामला सामने आता है । बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भी चिकित्सक की कमी से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता हालांकि कभी-कभी इमरजेंसी और ओपीडी सेवा को भी एक चिकित्सक के सहारे काम करना पड़ता है।
सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए। संसाधन मुहैया कराए गए। विशाल भवन का भी निर्माण कराया गया लेकिन सभी व्यवस्था बेकार साबित होता जब अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं होते हैं।


Body:बिहारशरीफ सदर अस्पताल मैं 89 चिकित्सक का पद स्वीकृत है लेकिन मात्र 16 चिकित्सक पदस्थापित हैं जबकि 73 पद रिक्त पड़े हैं। सदर अस्पताल की हालत यह तो जिले के अस्पतालों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। डॉक्टर की कमी तो है ही विशेषज्ञ डॉक्टर अस्पताल में उपलब्ध ही नहीं है।
सदर अस्पताल में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक के अलावा फिजीशियन, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, चर्म रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, मूर्छक्षक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट के पद स्वीकृत है। कुछ विभाग में इक्का-दुक्का चिकित्सक हैं वहीं विभाग में विशेषज्ञ का पद पूरी तरह से रिक्त है।


Conclusion:सदर अस्पताल में सरकार के द्वारा कई प्रकार का सुविधा उपलब्ध कराया गया भवन भी निर्माण कराया गया इसके अलावा संसाधन भी कई प्रकार के दिया गया लेकिन यह संसाधन बेकार साबित हो रहा है डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा । सदर अस्पताल में सीनियर सिटीजन वार्ड खोला गया, आईसीयू वार्ड, अल्ट्रासाउंड कि सुविधा, एसएनसीयू की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन डॉक्टर की कमी के कारण इन संसाधनों का उपयोग नहीं हो पा रहा।
बाइट। जगतानंद, मरीज
बाइट। डॉ कृष्णा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.