नालंदाः बिहार के नालंदा के नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर बिहारशरीफ के श्रम संसाधन विभाग में आज 25 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन होगा. इस जॉब कैंप में भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कुल 380 पदों पर साक्षात्कार होगा.
ये भी पढे़ंः Patna News : पुनपुन में रोजगार मेला का आयोजन, 1609 युवा हुए पंजीकृत..कईयों को ऑन स्पाॅट मिला नियुक्ति पत्र
380 पदों पर चयन के लिए रोजगार मेलाः इस साक्षात्कार सुबह 10:00 से शुरू होकर दोपहर के 1:00 तक चलेगा. भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड में लाइन वर्क ऑपरेटर के लिए 100 पद, ऑपरेटर क्वालिटी के लिए 100 पद, एसएमटी क्वालिटी के लिए 80 पद एवं आपरेटर के लिए 100 पदों पर बहाली होगी. 10वीं से ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में हिस्सा हैं. अलग अलग पदों के लिए 14200 से 16800 तक का वेतनमान दिया जाएगा.
ओवर टाइम और फ्री कैंटीन की भी सुविधा ः इसके अलावा ओवर टाइम और फ्री कैंटीन की भी सुविधा साक्षात्कार में पास अभ्यर्थियों को मिलेगा. जॉब लोकेशन अलवर जिला होगा. जिला नियोजनालय प्राधिकारी अंकित राज ने बताया कि नियोजन की शर्तों के लिए आवेदक खुद ही जिम्मेदार होंगे. विभाग केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में है.
एनसीएस पोर्टल पर निबंध कराना अनिवार्यः रोजगार मेला में भाग लेना नि:शुल्क है. इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंध करना अनिवार्य है. निबंध की सुविधा जिला नियोजनालय नालंदा या जिला नियोजन मेला स्थल पर भी होगा. आवेदक खुद से अपना निबंधन www.ncs.gov.in पर भी कर सकते हैं.