नालंदा: शीतलहर और कोहरे के चलते सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हुई है. शीतलहर की वजह से हुई दुर्घटना में एक सप्ताह में 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय चौक का है, जहां गुरुवार सुबह घर जा रहे दूध व्यवसायी और एक अन्य व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. जबकि घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक सप्ताह में 5 की मौत
ठंड के साथ ही शीतलहर और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ा है. कोहरे के चलते एक सप्ताह के भीतर 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. बता दें कि मकनपुर के रहने वाले दूध व्यवसायी रामूचित यादव गुरुवार को रोजाना की तरह दूध का काम समाप्त कर घर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रामूचित यादव को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. भागने के चक्कर में ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे एक और अज्ञात व्यक्ति को भी ट्रक ने कुचल दिया, जिस कारण उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़े- रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में मजदूर की मौत
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी दीपनगर और दीपनगर थानाध्यक्ष समेत पुलिस की टीम पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में डीएसपी मोहम्मद शिबली नोमानी दीप नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देवी सराय चौराहे पर सड़क दुर्घटना मे दो व्यक्तियों की मौत हुई है, एक मकनपुर के रहने वाले थे. दूसरे के शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.