नालंदाः प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकाला गया. जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी जा रही थी.
![नालंदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-nal-03-candle-march-in-protest-against-rising-crime-pkg-7204813_27082020201557_2708f_03201_774.jpg)
'सुरक्षित नहीं है महिलाएं'
आरएलएसपी के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बताया कि नालंदा में लगातार आपराधिक वारदातें हो रही हैं. पुलिस इसपर लगाम नहीं लगा पा रही है. यहां महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने बताया कि थरथरी थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव में घर में लूटपाट के दौरान वृद्धा श्यामा देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मामले में अभी तक पुलिस का हाथ खाली है. इसी प्रकार मानपुर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव में लोहा सिंह कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
सोनू कुशवाहा ने बताया कि यह सरकार सुशासन का ढोल पीटती है. जबकि इसी शासन में अपराधी सबसे ज्यादा बेलगाम है. उन्होंने कहा कि जिले के लंबित मामले में पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करे, नहीं तो पार्टी के आंदोलने को और तेज किया जाएगा.