नालंदा: जिला सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों ने किसान बिल का विरोध किया. नालंदा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय का घेराव किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की गई.
'किसानों का गला रेत रही सरकार'
आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों का गला रेत रही है. देश की आर्थिक व्यवस्था में किसानों की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले केंद्र बीजेपी किसानों के हित की बात करती थी, लेकिन सत्ता मिलते ही सारा वादा भूल गई. सरकार को विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
'बिल वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन'
आरजेडी नेता ने किसान बिल को काला कानून बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ठान ली है कि इस चुनाव में सरकार को सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार जबतक बिल वापस नहीं लेगी, यह आंदोलन जारी रहेगा.