ETV Bharat / state

नालंदा: RJD ने किया किसान बिल का विरोध, कहा- किसान का गला रेत रही सरकार - RJD protests in Nalanda

आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों का गला रेत रही है. देश की आर्थिक व्यवस्था में किसानों की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान करने पर तुली हुई है.

nl
nl
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:18 PM IST

नालंदा: जिला सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों ने किसान बिल का विरोध किया. नालंदा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय का घेराव किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की गई.

'किसानों का गला रेत रही सरकार'
आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों का गला रेत रही है. देश की आर्थिक व्यवस्था में किसानों की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले केंद्र बीजेपी किसानों के हित की बात करती थी, लेकिन सत्ता मिलते ही सारा वादा भूल गई. सरकार को विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

'बिल वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन'
आरजेडी नेता ने किसान बिल को काला कानून बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ठान ली है कि इस चुनाव में सरकार को सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार जबतक बिल वापस नहीं लेगी, यह आंदोलन जारी रहेगा.

नालंदा: जिला सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों ने किसान बिल का विरोध किया. नालंदा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय का घेराव किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की गई.

'किसानों का गला रेत रही सरकार'
आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों का गला रेत रही है. देश की आर्थिक व्यवस्था में किसानों की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले केंद्र बीजेपी किसानों के हित की बात करती थी, लेकिन सत्ता मिलते ही सारा वादा भूल गई. सरकार को विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

'बिल वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन'
आरजेडी नेता ने किसान बिल को काला कानून बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ठान ली है कि इस चुनाव में सरकार को सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार जबतक बिल वापस नहीं लेगी, यह आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.