नालंदा: जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर थाली पीटा. इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ता ने सरकार पर मजदूरों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया.
राष्ट्रीय जनता दल के नवनिर्वाचित जिला युवा अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ थाली पीटा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार गरीबों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को अपराधी का दर्जा दिया जा रहा है, जो राष्ट्रीय जनता दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और मजदूरों के हर मोर्चे पर खड़े रहकर उनका साथ देने का काम करेंगे.
'गरीबों को दिया जाए रोजगार'
वहीं, दूसरी ओर राजद नेता देवी लाल यादव भी अपने समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र में थाली पीटा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम लोग तेजस्वी जी के आवाहन पर गरीब मजदूर दिवस मना रहे हैं. उन्होंने अमित शाह के वर्चुअल रैली पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले गरीबों को देखा जाए. उन्हें रोजगार दिया जाय, उनका भूख मिटाया जाए. ना की चुनाव के चलते अपने फायदे के लिए रैली किया जाए.