ETV Bharat / state

Nalanda News : प्राक्कलन समिति की बैठक के बाद BJP पर बरसे भाई वीरेंद्र, कहा -'भाजपा हटाओ देश बचाओ' - नालंदा न्यूज

नालंदा में प्राक्कलन समिति की बैठक के लिए पहुंचे भाई वीरेंद्र और मदन मोहन झा बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. दोनों नेताओं ने कहा कि 2024 में महागठबंधन 40 में से 40 सीट जीतेगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:03 PM IST

भाई वीरेंद्र का बयान

नालंदा : बिहार के नालंदा में प्राक्कलन समिति की बैठक हुई. इसमें प्राक्कलन समिति के सदस्य आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा पहुंचे हुए थे. मुख्यालय बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में यह बैठक हुई. इसमें नेताओं ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. इस दौरान भाई वीरेंद्र ने ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. वहीं मदनमोहन झा ने भी सम्राट चौधरी के बयानों को बेवजह बताया.

ये भी पढ़ें : बीजेपी पर Bhai Virendra का बड़ा हमला, बोले- 'अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे, आज फूट डालो राज करो..'

बीजेपी पर बरसे भाई बीरेंद्र : भाई वीरेंद्र ने एनडीए पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो अपने वायदे को चुनाव जीतने के बाद जुमला साबित करते हैं. ये लोग इस तरह की बयानबाजी अपनी टीआरपी बनाने के लिए बोलते रहते हैं. 2019 के चुनाव में यही लोग बोल रहे थे कि आपको क्या चाहिए लेकिन जब चुनाव जीते तो उसके बाद ठेंगा दिखाकर चले गए. वहीं उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A बहुमत के साथ आएगी. और बिहार में 40 में 40 सीट जीतेगी.

"बिहार ही नहीं इस बार पूरे देश की जनता ने ठान लिया है. भाजपा हटाओ देश बचाओ. बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी होता है. बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने कभी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया".- भाई वीरेंद्र, आरजेडी नेता

चिराग पर भी साधा निशाना : बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के तहत सूबे का दौरा कर रहे चिराग पासवान को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये लोग तलवा चाटने वाले लोग हैं. इन्हें बिहारी कहलाने का कोई हक नहीं है और बिहार की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि चिराग पासवान की बातों को ज्यादा तरजीह नहीं देना चाहिए क्योंकि उन्हें खुद ही पता नहीं होता है कि कब कहां रहेंगे. वहीं मदन मोहन झा की एक बार जुबान भी फिसल गई और उन्होंने कहा कि बिहार में 40 सीट एनडीए जीतेगी.

"सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री के बारे में क्या बोलेंगे कि वह 40 में से 40 सीट जीत जाएंगे. वह अपना काम कर रहे हैं. इसमें कोई नई बात तो है नहीं, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में 40 में से 40 सीट महागठबंधन जीतेगी".- मदन मोहन झा, कांग्रेस नेता

भाई वीरेंद्र का बयान

नालंदा : बिहार के नालंदा में प्राक्कलन समिति की बैठक हुई. इसमें प्राक्कलन समिति के सदस्य आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा पहुंचे हुए थे. मुख्यालय बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में यह बैठक हुई. इसमें नेताओं ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. इस दौरान भाई वीरेंद्र ने ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. वहीं मदनमोहन झा ने भी सम्राट चौधरी के बयानों को बेवजह बताया.

ये भी पढ़ें : बीजेपी पर Bhai Virendra का बड़ा हमला, बोले- 'अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे, आज फूट डालो राज करो..'

बीजेपी पर बरसे भाई बीरेंद्र : भाई वीरेंद्र ने एनडीए पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो अपने वायदे को चुनाव जीतने के बाद जुमला साबित करते हैं. ये लोग इस तरह की बयानबाजी अपनी टीआरपी बनाने के लिए बोलते रहते हैं. 2019 के चुनाव में यही लोग बोल रहे थे कि आपको क्या चाहिए लेकिन जब चुनाव जीते तो उसके बाद ठेंगा दिखाकर चले गए. वहीं उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A बहुमत के साथ आएगी. और बिहार में 40 में 40 सीट जीतेगी.

"बिहार ही नहीं इस बार पूरे देश की जनता ने ठान लिया है. भाजपा हटाओ देश बचाओ. बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी होता है. बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने कभी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया".- भाई वीरेंद्र, आरजेडी नेता

चिराग पर भी साधा निशाना : बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के तहत सूबे का दौरा कर रहे चिराग पासवान को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये लोग तलवा चाटने वाले लोग हैं. इन्हें बिहारी कहलाने का कोई हक नहीं है और बिहार की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि चिराग पासवान की बातों को ज्यादा तरजीह नहीं देना चाहिए क्योंकि उन्हें खुद ही पता नहीं होता है कि कब कहां रहेंगे. वहीं मदन मोहन झा की एक बार जुबान भी फिसल गई और उन्होंने कहा कि बिहार में 40 सीट एनडीए जीतेगी.

"सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री के बारे में क्या बोलेंगे कि वह 40 में से 40 सीट जीत जाएंगे. वह अपना काम कर रहे हैं. इसमें कोई नई बात तो है नहीं, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में 40 में से 40 सीट महागठबंधन जीतेगी".- मदन मोहन झा, कांग्रेस नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.