नालंदा: जिले के सरमेरा, अस्थामा, रहुई और बिहारशरीफ प्रखंड में पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को मतगणना का दिन रहा. मतगणना को लेकर सुबह से ही चारों प्रखंडों में बेरिकेटिंग कर सुरक्षा के प्रबंध कर दिए गए. वहीं दोपहर को घोषणा हुई कि बिक्कु यादव, सरयुग प्रसाद और आशीष रंजन ने अपने-अपने प्रखंड में जीत हासिल की है.
पैक्स चुनाव का आया नतीजा
जिले के रहुई प्रखंड के इमामगंज पंचायत में बिक्कु यादव ने अपने विरोधी राजेश कुमार को लगभग 400 वोटों से हरा दिया और जीत हासिल की. वहीं उतरनामा पंचायत से पैक्स उमीदवार सरयुग प्रसाद, पैठना पंचायत से आशीष रंजन ने अपने विरोधी को हराकर जीत हासिल की.
आरजेडी मुखिया ने मारी बाजी
इस चुनाव में आशीष रंजन ने पैठना पंचायत से तीसरी बार जीत हासिल की है. पैक्स चुनाव में जीवेश मुखिया की पत्नी और पैक्स उमीदवार आदित्य प्रतिभा सिन्हा ने अपने नजदीक के प्रतिद्वंदी जदयू नेता चप्पू सिंह को 24 मतों से पराजित कर जीत का सहरा पहना.
'इमामगंज पंचायत के जनता की जीत'
इमामगंज पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बिक्कु यादव ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि पूरी इमामगंज पंचायत के जनता की जीत है. जिन्होंने हमें जिताने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि हमने निरन्तर पंचायत का चहुमुखी विकास किया है. हमने पूरी ताकत के साथ जागरूकता अभियान चलाने का काम किया किसानों को उनका हक दिलाने का काम किया है. जनता को नीचे की स्तर से लेकर ऊपर के स्तर तक उठाने का काम किया है. जिसके बाद ही जनता ने हमें चुना है.