पटनाः सीएम नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने पर सियासत शुरू हो गई है. शनिवार को नालंदा में आरसीपी सिंह ने दावा किया है कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जदयू ढलान पर है. वह भी बहुत जल्द समाप्त हो जाएगी. आरसीपी सिंह नालंदा में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर दही चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
'समाप्ति की ओर JDU पार्टी': आरसीपी सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने यह साफ हो गया कि JDU पार्टी समाप्ति की ओर है. उनके कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इंडिया गठबंधन में किसी का विचार नहीं मिलता है. इंडिया गठबंधन के मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा नीतीश कुमार को पहले पीएम बनाने का ढोल पीटा गया, फिर संयोजक बनाने का अब ढोल पीटा गया, लेकिन आज रिजल्ट आने पर साफ हो गया.
9 दल के लोग बैठक में शामिलः 26 दल में मात्र 9 दल के लोग ही बैठक में शामिल हुए. कईयों ने इससे किनारा कर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जद(यू) के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. बिहार में भाजपा काफी मजबूत हुई है. जिसका परिणाम विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा, क्योंकि इंडिया गठबंधन में अलग-अलग विचारधारा के लोग हैं.
"यह तो होना ही था. इंडिया गठबंधन में कहीं से भी एकरुपता नहीं है. सबका अपना-अपना एजेंडा है. नीतीश बाबू के समर्थक पीएम और संयोजक बनाने के लिए रोज ढोल पीटते थे. आज रिजल्ट आ गया. खरगे जी अध्यक्ष बने हैं. मैंने कहा था कि जदयू बिहार में ढलान की ओर है. बहुत जल्द समाप्त हो जाएगी. पहले इंडिया गठबंधन में 26 पार्टी शामिल हुई थी आज 9 पार्टी शामिल हुई. कुछ दिनों के बाद अकेले-अकेले हो जाएंगे." -आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
जानें पूरा मामलाः बता दें कि शनिवार को इंडिया गठबंधन की ऑनलाइन बैठक हुई. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को गठबंधन का अध्यक्ष बनाने पर विचार किया गया, लेकिन उन्होंने पद को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अध्यक्ष बनाया गया. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. हालांकि इस बैठक में इस बार भी सीट शेयरिंग पर कोई बात नहीं हुई.
संयोजक नहीं बनेंगे नीतीश कुमार, क्यों ठुकराया कांग्रेस का प्रस्ताव, जानें इनसाइड स्टोरी