नालंदा: भीम आर्मी ने प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर बिहार शरीफ स्थित मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.
'आरक्षण से खिलवाड़ पसंद नहीं'
विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रजनीश पासवान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि आरक्षण में प्रमोशन का मामला मेरे अधीन नहीं है. इस पर राज्य सरकार तय करे कि किसे आरक्षण देना है और किसे नहीं देना है. केंद्र सरकार आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे से खेलने की कोशिश कर रही है.
भीम आर्मी चीफ ने बुलाया था बंद
गौरतलब है कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. वहीं, प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को भी हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.