नालंदाः राजगीर में पिछले 13 जून से गायब युवक की निर्मम हत्या के बाद लोगों में घटना को लेकर गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर करीब 2 घंटों तक हंगामा किया और आगजनी भी की गई . हंगामा कर रहे लोगों की मांग थी कि इस घटना में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दी जाए.
जिले में अपराधी बेलगाम- आरजेडी
हत्याकांड के बाद यहां का सियासी पारा भी गर्म हो गया है. आरजेडी कार्यकर्ता भी सड़क लर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है. पार्टी के युवाध्यक्ष विजय मुखिया ने कहा कि पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो नालंदा जिले में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. यही कारण है कि दिन की शुरुआत अब नालंदा में हत्या से होती है और रात गोलीबारी की घटना से समाप्त होती है. राजगीर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. अगर यहां अपराधी बेलगाम हो गए तो इसका असर यहां के पर्यटन पर भी पड़ेगा.
पैसे की देन-लेन हुई हत्या
हालांकि परिजनों ने घटना के पीछे जमीन के धंधे में रुपए के लेन-देन को वजह बताया है. परिजनों ने बताया कि युवक 13 तारीख से ही गायब था. उसकी हत्या करने से पहले अपराधियों ने उसकी आंख फोड़ दी. उसके बाद सर को पत्थर से कुचल दिया. उसके बाद गोली भी मारी गई.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.