ETV Bharat / state

हरनौत में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने रेफरल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - Digitally loaded x-ray machine

नालंद के हरनौत में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई वार्डों का निरीक्षण किया. जबकि वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

एक्सरे रुम
एक्सरे रुम
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:46 AM IST

नालंदा (हरनौत): स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने कल्याणबीघा स्थित रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कार्यालय और अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

अस्पताल में लगा डिजिटल एक्स-रे मशीन
अस्पताल प्रभारी डॉ.चंद्र भूषण प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाया गया है. अस्पताल में अगले दो दिन में एक्स-रे चालू हो जाएगा, जिसको लेकर प्रधान सचिव ने जायजा लिया. वहीं, यह मशीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा के लिए भी प्रधान सचिव से अनुरोध किया गया है. जिसे उन्होंने लगवाने का आश्वासन भी दिया है. वहीं, अस्पताल परिसर में कैंपस बाउंड्री के लिए भी मांग की गई.

पढ़ें: नालंदा: डिप्टी सीएम रेणु देवी ने रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर का किया निरीक्षण

अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा करने का निर्देश
प्रधान सचिव ने गणतंत्र दिवस को देखते हुए अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. अस्पताल परिसर में लगे पानी को देखते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान रवि रंजन डॉ. चंद्रभूषण, डॉ.अजीत, डॉ. कुमारी रागनी सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

नालंदा (हरनौत): स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने कल्याणबीघा स्थित रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कार्यालय और अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

अस्पताल में लगा डिजिटल एक्स-रे मशीन
अस्पताल प्रभारी डॉ.चंद्र भूषण प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाया गया है. अस्पताल में अगले दो दिन में एक्स-रे चालू हो जाएगा, जिसको लेकर प्रधान सचिव ने जायजा लिया. वहीं, यह मशीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा के लिए भी प्रधान सचिव से अनुरोध किया गया है. जिसे उन्होंने लगवाने का आश्वासन भी दिया है. वहीं, अस्पताल परिसर में कैंपस बाउंड्री के लिए भी मांग की गई.

पढ़ें: नालंदा: डिप्टी सीएम रेणु देवी ने रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर का किया निरीक्षण

अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा करने का निर्देश
प्रधान सचिव ने गणतंत्र दिवस को देखते हुए अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. अस्पताल परिसर में लगे पानी को देखते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान रवि रंजन डॉ. चंद्रभूषण, डॉ.अजीत, डॉ. कुमारी रागनी सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.