नालंदा: चुनाव कार्य में लगे अधिकारी, कर्मी, पुलिस होमगार्ड के जवान, मतदान के लिए पकड़े गए वाहनों के चालक और उप चालकों का वोटिंग के पहले मतदान कराया गया. बिहार शरीफ शहर के सोगरा हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदान ड्यूटी में लगे लोगों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
शाम 4 बजे तक मतदान
जिले के सभी 7 विधानसभा सीट के लिए सोगरा स्कूल में ही मतदान केंद्र बनाया गया. चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों ने अपने मत का प्रयोग किया. निर्धारित समय सीमा सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक यह मतदान कराया गया.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे जिले में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए करीब 14000 अधिकारी, कर्मी, 3000 पुलिस, होमगार्ड के जवान और करीब 5000 वाहन के चालक और उप चालक को बैलेट पेपर से वोटिंग करना था. जिसको लेकर वोटिंग कराया गया. उन्होंने बताया कि चुनाव खत्म होने पर मत पेटियों को अच्छी तरह से पैक कर स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है.
सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात
डीएम ने कहा कि मतपेटियों की पैकिंग और रखने का पूरा काम वीडियोग्राफी की निगरानी में किया गया. उन्होंने बताया कि इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान को तैनात किया गया है. मतपेटियों की सुरक्षा में जवान स्ट्रांग रूम में तैनात रहेंगे.