नालंदा: जिले के इस्लामपुर थाना पुलिस ने हत्यारोपी के घर पर छापेमारी कर अवैध हथियार को बरामद किया है. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार होने में सफल रहा. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मेढ़ी मठ पर गांव में पुलिस ने संतोष राम के घर छापेमारी की. जहां से 2 हथियार और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया.
ये भी पढ़ें- घर में रखा था लोडेड पिस्टल, खेलने के दौरान चल गई गोली, 4 साल के मासूम की मौत
संतोष राम हत्याकांड का है आरोपी
वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के मेढ़ी मठ पर के संतोष राम मेढ़ी गांव में हरिनंदन केवट के हत्याकांड का आरोपी है. साथ ही मेढ़ी मठ पर गांव में कुछ दिन पहले हुए गोलीबारी की घटना में भी शामिल था. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संतोष राम अपने गांव आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक मे पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घर पर छापेमारी की.
आरोपी पर कई संगीन मामले हैं दर्ज
पुलिस को आता देख संतोष राम तो भागने मे सफल रहा, लेकिन छापेमारी के दौरान घर में छिपाकर रखे एक राइफल, एक बंदूक समेत 3.15 बोर का पांच जिंदा कारतूस और 12 बोर का 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि संतोष राम पर इसलामपुर थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी करने में लगी हुई है.