नालंदा: बिहार में नालंदा जहरीली शराब कांड (Nalanda Poisonous Liquor Case) के फरार अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. बीते कुछ दिनों पहले बिहारशरीफ जिला मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड में 12 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और खाकी वर्दी की साख बचाने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है. इस मामले में फरार सात अभियुक्त के घर ढोल बजाकर पुलिस ने कुर्की का इश्तेहार चिपकाया है.
यह भी पढ़ें - नालंदा शराब कांड: अपनों को खोने के बाद लोगों ने ली शपथ, 'अब ना तो किसी को पीने या बेचने देंगे शराब'
शहर के तीन थानों की पुलिस के साथ पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर ने आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाते हुए कहा कि इन लोगों के खिलाफ सोहसराय थाना में कांड संख्या 23/22 के मामले दर्ज है. जिसमें कुल 7 अभियुक्त फरार हैं. छापेमारी के क्रम में यह अब तक नहीं पकड़े गए हैं.
माननीय न्यायालय के आदेशानुसार, घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. अगर आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष सरेंडर नहीं करता है, तो इनके घरों को कुर्की माननीय न्यायालय के आदेशानुसार किया जाएगा. ढोल बजाकर आदेश का तामिली किया गया, ताकि पड़ोसियों के द्वारा भी आरोपियों तक सूचना पहुंच सके. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरबर, बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
मुख्य अभियुक्त सिंटू कुमार, सूरज कुमार, सुनीता उर्फ मैडम जी, संजय उर्फ भोमा, चंदन, मीना देवी, सुरेंद्र पासवान उर्फ सिंह जी के घर पर इश्तिहार न्यायालय के आदेशानुसार चिपकाया गया है. इसके पूर्व पुलिस ने कारू पासवान और जितेंद्र उर्फ भोकला को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - Nalanda liquor case: मुख्यालय से आलाधिकारी पहुंचे पहाड़तल्ली, 6 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि
यह भी पढ़ें - नालंदा शराब कांड के बाद जागा प्रशासन.. अवैध मकानों पर चस्पा किया नोटिस.. नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा