नालंदा: जिले के नईसराय मोहल्ला में अक्टूबर महीने में हुई लाखों के डकैती मामले में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने मामले में संलिप्त 4 अपराधियों को लूट की राशि और 5 मोबाइल फोन के साथ दबोचा है. पुलिस की टीम काफी लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी. अपराधियों ने बताया कि विधायक बनने के लिए डकैती की गई.
बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को नईसराय मोहल्ला निवासी सौरभ किशोर के घर में दिनदहाड़े डकैती हुई थी. जहां डकैतों ने लाखों कैश समेत गहनों पर हाथ साफ किया था. डकैतों की धर-पकड़ के बाद पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों ने विधायक बनने की चाहत में बड़ी डकैती को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.
पूर्व वार्ड पार्षद की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में मोहल्ले के पूर्व वार्ड पार्षद मंटू केवट को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे कांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने उसी की निशानदेही पर लूटी गई राशि और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए. साथ ही 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया.
डीएसपी ने दी जानकारी
मामले पर टाउन डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि मंटू केवट ने पहले सौरभ किशोर के घर रेकी की. उसके बाद दूसरे जिले से अपराधियों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि अपराध का कारण पूछने पर अपराधियों ने बताया कि विधानसभा का चुनाव लड़ने और विधायक बनने के लिए पैसे इकट्ठा करने का काम किया जा रहा था. हालांकि, डीएसपी ने चुनाव के लिए पैसे इकट्ठा करने वाले के नाम का खुलासा नहीं किया.