नालंदा(अस्थावां): जिले के बिंद प्रखंड वरीय अधिकारी उमेश रंजन ने बुधवार को पीएचसी, बीआरसी और आर्दश मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान वरिय अधिकारी उमेश रंजन के बताया कि पीएचसी बिंद में नियमावली के अनुसार उपस्थिति पंजी नहीं खुला था. साथ ही कई कर्मी अनुपस्थिति भी पाए गए हैं.
प्रखंड अधिकारी का औचक निरीक्षण
वहीं, निरीक्षण के दौरान आदर्श मध्य विद्यालय में पदस्थापित नौ शिक्षक में 3 उपस्थित पाए गये. 5 शिक्षक का सीएलसी पर छुट्टी पर थे और एक नियमित शिक्षक का सीएलसी 3 दिसम्बर का लगा हुआ था जो 2 दिसंबर से ही अनुपस्थित है. उतरथु पंचायत में वार्ड नं 5, 6 और 7 में पीएचईडी की ओर से किये गए जल-नल के कार्यो का निरीक्षण किया गया. जिसमें वार्ड नं 5 और 6 में कई खामियां पायी गयी. संवेदक की ओर से प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं गया है. सभी घरों में नल से नहीं जोड़ा गया है. यहां तक कि पाइप भी तीन फीट के गहराई में नहीं दिया गया है.
सही ढंग से नहीं होती जलापूर्ति
वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य रुक्मिणी देवी ने बताया कि संवेदक की ओर से पानी टावर की चाभी भी मुहैया नहीं करायी गई है. जिसके कारण वार्ड में जलापूर्ति भी सही ढंग से नहीं होता है और वार्ड 7 में नल जल का कार्य संतोषजनक है. वहीं, वरिय अधिकारी ने कहा कि दोषी पर कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभाग और जिलाधिकारी महोदय को लिखित रिपोर्ट सौंपा जाएगा. इस औचक निरीक्षण में बीडीओ सुरज कुमार और सीओ राजीव रंजन पाठक भी शामिल रहे.