नालंदा: कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉक डाउन है. लॉक डाउन से सभी कार्य भी बंद पड़े हैं. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद अब धीरे-धीरे सरकारी कार्य शुरू हो गए हैं, जिससे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है. इसी क्रम में बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है.
लॉक डाउन के कारण मजदूरों के कामकाज पर बुरा असर पड़ा है. इससे उनके लिए भूखमरी की हालात उत्पन्न हो गई है. सरकार इस लॉक डाउन में उनके लिए थोड़ा ढील दी है. उनको सोशल डिस्टेंस के साथ सरकारी काम करने की अनुमति दी गई है. बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में काम को शुरू किया गया है. जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. पेवर ब्लॉक बिछाकर मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
वहीं, बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में काम के दौरान मजदूरों की संख्या को भी ध्यान में रखा गया है, जिससे सोशल डिस्टेंस का भी पालन हो. ठेकेदार ने मजदूरों के बीच काम शुरू करने के पहले सैनिटाइजर उपलब्ध कराया. इससे मजदूर कोरोना के संक्रमण से बच सके.