पटना: नालंदा में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Nalanda) हो गया. जिसमें एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में काफी लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें:बेतिया में शादी समारोह से लौट रहे 3 बाइक सवारों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसी थी मोटरसाइकिल
नालंदा से बिहारशरीफ जा रही थी बस: जानकारी के मुताबिक बस नालंदा से बिहारशरीफ जा रही थी. तभी गिरियक थाना (giriyak police station) क्षेत्र के मानपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी. हादसे के बाद से चारों ओर चीख पुकार मच गई. मामले की जानकारी लगने के कुछ समय बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. राहगीरों और पुलिस की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरियक इलाज के लिए लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स भेजा गया है.
घायलों का चल रहा इलाज: गिरियक थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में रामनगर मरकट्टा गांव निवासी 19 वर्षीय आदर्श राज, भिंड गांव के 28 वर्षीय शामला देवी, बिंद की 19 वर्षीय सोनम कुमारी, मसोढा के 35 साल के संजू देवी, कटौना चक के 25 वर्षीय सुधीर कुमार, कुटौनाचक मालवा देवी, शिवदयाल बीघा के 60 वर्षीय बछु सिंह, सलूगंज के जितेंद्र चौधरी, कोनासराय के 40 वर्षीय शिवदानी चौधरी पावापुरी अस्पताल में भर्ती है.
यह भी पढ़ें:नालंदा में तेज रफ्तार हाइवा ने भाई-बहन को कुचला, बहन की मौके पर मौत
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP