ETV Bharat / state

नालंदा में ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी, स्मार्ट वॉच की जगह मिले 4 कंचे

ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. नालंदा के एक युवक ने स्मार्ट वॉच खरीदा था. जब डिलीवरी मैन ने पैकेट दिया तो उसमें 1620 रुपया का स्मार्ट वॉच की जगह मिला 4 कंचों का पैकेट (Online shopping Fraud In Bihar) था. पढ़ें पूरी खबर..

Online shopping Crime News Nalanda
Online shopping Crime News Nalanda
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 7:15 PM IST

नालंदाः देश में युवाओं में ऑनलाइन खरीददारी का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है. वहीं ऑनलाइन मार्केटिंग में लगातार फर्जीवाड़े की शिकायतें (Online shopping Fraud In Nalanda) आ रही ही है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से है, जहां ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से स्मार्ट वॉच की खरीददारी की थी. लेकिन डिलीवरी मैन की ओर से उस जो पैकेट दिया गया, उसमें स्मार्ट वॉच के बदले कंचों का पैकेट था. मामला बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले (Bihar Police Station In Nalanda) का है.

ये भी पढ़ें- घर बैठे अमीर बनने की चाहत में कंगाल हो रहे लोग, साइबर क्रिमिनल कर रहे ठगी

ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी

"मैंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से 1620 रुपया का स्मार्ट वॉच मंगवाया था. पैसा ऑनलाइन जमा चुका था. जब डिलीवरी बॉय ने ऑनलाइन ऑर्डर पहुंचाया तो मैंने उसके सामने ही खोलने से पहले चेक किया तो उसमें बच्चों के खेलने वाला 4 पीस कंचा मिला. मैंने डिलीवरी बॉय को मौके पर ही कंचे का पैकेट वापस कर दिया. गलत प्रोडक्ट के लिए मुझे अभी तक पैसा नहीं मिला है." -विकास कुमार, ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के शिकार युवा

1620 रुपया में 4 पीस कंचाःभैंसासुर मोहल्ले के विकास कुमार नामक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से 1620 रुपया का स्मार्ट वॉच मंगवाया था. जब डिलीवरी बॉय ने ऑनलाइन ऑर्डर पहुंचाया तो उसे खोलकर चेक किया तो उसके होश उड़ गये. पैकेट खोलकर देखा तो उससे स्मार्ट वॉच की बजाय बच्चों के खेलने वाला 4 पीस कंचा निकला. इसके मौके ही विकास ने पार्सल डिलीवरी मैन को वापस पैकेट वापस लौटा दिया. वहीं डिलिवरी मैन ने बताया कि ये सामान बिहार शरीफ स्थित सैडो फैक्स कार्यालय गैस गोदाम रोड से डिलिवरी के लिए दिया गया है.

नालंदा में कई लोग हो चुके ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के शिकारः बता दें कि दो माह पहले भी इसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने परवलपुर में एक युवक को ड्रोन कैमरे के ऑर्डर पर डिलीवरी मैन के डिलीवरी करने पहुंचा तो पैकेट से ड्रोन कैमरा की जगह आलू निकला था. पीड़ित ने बताया कि हमने शॉपिंग कंपनी से इसलिए ऑर्डर किया कि इस साइट पर महंगा चीज सस्ते दामों में मिल जाता है. पीड़ित चेतन ने बताया कि पार्सल तो लेकर चला गया है. लेकिन पैमेंट नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-Loan Via App : ऑनलाइन लोन प्राप्त करने से पहले इन बिंदुओं का रखें ख्याल

नालंदाः देश में युवाओं में ऑनलाइन खरीददारी का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है. वहीं ऑनलाइन मार्केटिंग में लगातार फर्जीवाड़े की शिकायतें (Online shopping Fraud In Nalanda) आ रही ही है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से है, जहां ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से स्मार्ट वॉच की खरीददारी की थी. लेकिन डिलीवरी मैन की ओर से उस जो पैकेट दिया गया, उसमें स्मार्ट वॉच के बदले कंचों का पैकेट था. मामला बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले (Bihar Police Station In Nalanda) का है.

ये भी पढ़ें- घर बैठे अमीर बनने की चाहत में कंगाल हो रहे लोग, साइबर क्रिमिनल कर रहे ठगी

ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी

"मैंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से 1620 रुपया का स्मार्ट वॉच मंगवाया था. पैसा ऑनलाइन जमा चुका था. जब डिलीवरी बॉय ने ऑनलाइन ऑर्डर पहुंचाया तो मैंने उसके सामने ही खोलने से पहले चेक किया तो उसमें बच्चों के खेलने वाला 4 पीस कंचा मिला. मैंने डिलीवरी बॉय को मौके पर ही कंचे का पैकेट वापस कर दिया. गलत प्रोडक्ट के लिए मुझे अभी तक पैसा नहीं मिला है." -विकास कुमार, ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के शिकार युवा

1620 रुपया में 4 पीस कंचाःभैंसासुर मोहल्ले के विकास कुमार नामक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से 1620 रुपया का स्मार्ट वॉच मंगवाया था. जब डिलीवरी बॉय ने ऑनलाइन ऑर्डर पहुंचाया तो उसे खोलकर चेक किया तो उसके होश उड़ गये. पैकेट खोलकर देखा तो उससे स्मार्ट वॉच की बजाय बच्चों के खेलने वाला 4 पीस कंचा निकला. इसके मौके ही विकास ने पार्सल डिलीवरी मैन को वापस पैकेट वापस लौटा दिया. वहीं डिलिवरी मैन ने बताया कि ये सामान बिहार शरीफ स्थित सैडो फैक्स कार्यालय गैस गोदाम रोड से डिलिवरी के लिए दिया गया है.

नालंदा में कई लोग हो चुके ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के शिकारः बता दें कि दो माह पहले भी इसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने परवलपुर में एक युवक को ड्रोन कैमरे के ऑर्डर पर डिलीवरी मैन के डिलीवरी करने पहुंचा तो पैकेट से ड्रोन कैमरा की जगह आलू निकला था. पीड़ित ने बताया कि हमने शॉपिंग कंपनी से इसलिए ऑर्डर किया कि इस साइट पर महंगा चीज सस्ते दामों में मिल जाता है. पीड़ित चेतन ने बताया कि पार्सल तो लेकर चला गया है. लेकिन पैमेंट नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-Loan Via App : ऑनलाइन लोन प्राप्त करने से पहले इन बिंदुओं का रखें ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.