नालंदा: बिहार पुलिस अकादमी के पास राजगीर-छबिलापुर स्टेट हाइवे पर रविवार की शाम को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान खरजमा निवासी जगन राम के 29 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी है.
फोन से कर रहे थे बात
छबिलापुर थाने की पुलिस श्रवण कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आयी. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले से दो युवक एक बाइक पर सवार थे और रुककर फोन से बात कर रहे थे. तभी पीछे से एक बाइक आयी और बाइक में टक्कर मार दी.
घटनास्थल पर ही मौत
इससे पीछे वाला बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और उसी समय छबिलापुर की ओर से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
लोगों ने कहा कि पीटीसी के पास एक होटल वाली दुकान है, जिसे सड़क को अतिक्रमण कर बनाया गया है. इसी कारण यहां पर अक्सर लोगों का जमावड़ा रहता है. इससे आये दिन वहां पर घटनाएं होती रहती है.