ETV Bharat / state

नालंदा की निधि का अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन, 7 दिसंबर से पुणे में बिखेरेंगी अपना जलवा - Indian under 19 women cricket team

नवादा की निधि अब पुणे में आयोजित अंडर 19 महिला क्रिकेट (Nidhi selected in Under 19 Women Cricket) टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी. यह टूर्नामेंट 7 दिसंबर से शुरु होने वाला है. निधि भारती ने बताया कि वो पिछले दो सालों से नालंदा क्रिकेट क्लब से जुड़ी हुई है. वहीं बचपन से ही वो अपने घर के पास स्थित मैदान में प्रैक्टिस करती थी. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा की बेटी रग्बी के बाद क्रिकेट में दिखाएंगी जलवा
नालंदा की बेटी रग्बी के बाद क्रिकेट में दिखाएंगी जलवा
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 11:29 AM IST

नालंदा: नालंदा की बेटी ने एक बार फिर से बिहार का नाम रौशन कर दिया है. रग्बी के बाद अब नालंदा की बेटी क्रिकेट नें भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएगी. दरअसल नालंदा की निधि का चयन अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम (Nidhi Bharti Selected in Indian cricket team) में हुआ है. जिसके बाद वो अब पुणे में 7 दिसंबर से आयोजित अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी. निधि भारती जिले के सिलाव प्रखंड क्षेत्र के विदुपुर गांव की रहने वाली है. उनकी इस उपलब्धि पर इलाके में जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें- बिहार के सकिबुल गनी का विश्व रिकॉर्ड, अपने डैब्यू मैच में जड़ा तिहरा शतक

महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ निधि का चयन: सिलाव प्रखंड क्षेत्र के विदुपुर गांव निवासी निधि भारती का चयन 7 दिसम्बर से पुणे में होने वाले अंडर-19 महिला वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हुआ है. 7 दिसंबर से पुणे के जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले महिला अंडर-19 क्रिकेट मैच में निधि भारती बिहार की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. समस्तीपुर में आयोजित क्रिकेट कैंप में बिहार टीम से 20 लड़कियों का चयन हुआ है. उसके पिता रामनाथ भारती प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बचपन से ही निधि भारती को क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रहती थी.

घर से ही शुरु किया क्रिकेट का सफर: महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित निधि (Nidhi Bharti Selected in Indian under 19 women cricket team) ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास ही खेतों में खेलते हुए अपनी यात्रा शुरू की थी. जिसके बाद वो पिछले दो वर्षों से नालंदा क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस कर रही है. बतौर कोच के तौर पर रणजी ट्रॉफी 2018-19 में बिहार टीम का हिस्सा रह चुके अर्णव सिंह ने निथि को प्रशिक्षित किया है. उनके कुशल प्रशिक्षण और बेहतर नेतृत्व के कारण ही वह आज इस मुकाम तक पहुंची है. निधि ने बताया कि उनके माता-पिता ने क्रिकेट खेलने के लिए उसे बहुत प्रोत्साहित किया.

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल ने किया कमाल, डांस कंपीटीशन में जीत हासिल करने पर सोनू सूद ने किया सम्मानित

नालंदा: नालंदा की बेटी ने एक बार फिर से बिहार का नाम रौशन कर दिया है. रग्बी के बाद अब नालंदा की बेटी क्रिकेट नें भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएगी. दरअसल नालंदा की निधि का चयन अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम (Nidhi Bharti Selected in Indian cricket team) में हुआ है. जिसके बाद वो अब पुणे में 7 दिसंबर से आयोजित अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी. निधि भारती जिले के सिलाव प्रखंड क्षेत्र के विदुपुर गांव की रहने वाली है. उनकी इस उपलब्धि पर इलाके में जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें- बिहार के सकिबुल गनी का विश्व रिकॉर्ड, अपने डैब्यू मैच में जड़ा तिहरा शतक

महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ निधि का चयन: सिलाव प्रखंड क्षेत्र के विदुपुर गांव निवासी निधि भारती का चयन 7 दिसम्बर से पुणे में होने वाले अंडर-19 महिला वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हुआ है. 7 दिसंबर से पुणे के जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले महिला अंडर-19 क्रिकेट मैच में निधि भारती बिहार की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. समस्तीपुर में आयोजित क्रिकेट कैंप में बिहार टीम से 20 लड़कियों का चयन हुआ है. उसके पिता रामनाथ भारती प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बचपन से ही निधि भारती को क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रहती थी.

घर से ही शुरु किया क्रिकेट का सफर: महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित निधि (Nidhi Bharti Selected in Indian under 19 women cricket team) ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास ही खेतों में खेलते हुए अपनी यात्रा शुरू की थी. जिसके बाद वो पिछले दो वर्षों से नालंदा क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस कर रही है. बतौर कोच के तौर पर रणजी ट्रॉफी 2018-19 में बिहार टीम का हिस्सा रह चुके अर्णव सिंह ने निथि को प्रशिक्षित किया है. उनके कुशल प्रशिक्षण और बेहतर नेतृत्व के कारण ही वह आज इस मुकाम तक पहुंची है. निधि ने बताया कि उनके माता-पिता ने क्रिकेट खेलने के लिए उसे बहुत प्रोत्साहित किया.

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल ने किया कमाल, डांस कंपीटीशन में जीत हासिल करने पर सोनू सूद ने किया सम्मानित

Last Updated : Dec 5, 2022, 11:29 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.