नालंदा(अस्थावां): जिला में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. एक महीना से मायके में रह रही थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
बिंद थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का है. जहां 20 वर्षीय पुनीता देवी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर से बाकी सदस्य खेत में काम करने गए थे. लौट कर आए तो पुनीता घर के एक कमरे में फंदे से झूलती मिली. आसपास के लोगों की मदद से उसे उतारा गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. फंदे से उतारने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था.
मानसिक रूप से अस्वस्थ थी महिला
मृतिका की मां संजू देवी ने बताया कि एक साल पहले हिलसा थाना क्षेत्र के पुना गांव में उसकी शादी हुई थी. एक महीना से मायके में रह रही थी. पिछले कुछ समय से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रह रहा था.
थानाघ्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के अनुसार महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.