नालंदा: बिहार के नालंदा में संपत्ति विवाद में हत्या (Murder in Property Dispute in Nalanda) का मामला सामने आया है. भतीजे ने अपने ही चाचा की पीटकर हत्या कर दी. भतीजे की हैवानियत यहीं नहीं रूकी उसने बेरहमी से हत्या के बाद शव को पास के पोखर में फेंक दिया. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है. परवलपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-मोतिहारी में लापता वृद्ध का शव तालाब से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दो कट्ठा जमीन पर हुआ विवाद: नालंदा में सगे भतीजा ने चाचा को दो कट्ठा जमीन के लिए लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीट पीटकर कर मार डाला और फिर शव को गांव के पोखर में फेंक दिया. जब सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा कि तालाब में शव नजर आ रहा है तो आसपास के लोगों तक बात फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर पहुंची परवलपुर थाना की पुलिस ने शव को बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान गांव के ही 45 वर्षीय रमेश केवट मिर्जापुर गांव निवासी के रूप में हुई है.
तालाब में शव देख मचा हड़कंप: ग्रामीणों की सूचना पर शव देखने आए परिजनों ने मृतक की पहचाना की. मृतक की बहु ने बताया कि इनकी हत्या दो कट्ठा जमीन के विवाद में सगे भतीजे नीरज और सूरज कुमार ने की है. दो दिन पहले उसी दो कट्ठा जमीन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. आज जब अहले सुबह रमेश केवट शौच के लिए निकले तो पूर्व से घात लगाए दोनों युवकों ने इन्हें लाठी डंडे और किसी धारदार पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं परवलपुर थानाध्यक्ष रमण कुमार वशिष्ट ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद बताया जा रहा है. साथ ही आरोपी युवक परिवार के साथ फरार बताए जा रहे हैं.
"इनकी हत्या दो कट्ठा जमीन के विवाद में सगे भतीजे नीरज और सूरज कुमार ने की है. दो दिन पहले उसी दो कट्ठा जमीन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. आज जब अहले सुबह रमेश केवट शौच के लिए निकले तो पूर्व से घात लगाए दोनों युवकों ने इन्हें लाठी डंडे और किसी धारदार पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी."-पूनम देवी, मृतक की बहु
"पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद बताया जा रहा है. साथ ही आरोपी युवक परिवार के साथ फरार बताए जा रहे हैं."-रमण कुमार वशिष्ट, थानाध्यक्ष,परवलपुर
पढ़ें-जहानाबाद में धान की खेत से किसान की लाश बरामद, जमीन विवाद में हत्या का आरोप