नालंदाः बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए गठबंधन में कोई परेशानी नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ेगी और विशाल बहुमत से चुनाव जीतेगी भी. इस बार के विधानसभा चुनाव में विपक्ष का राजनीतिक परिवार नियोजन होने का खतरा है. मंत्री नीरज कुमार नालंदा के थरथरी प्रखंड में युवा जनता दल यू का आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले रहे थे.
एनडीए गठबंधन में कोई परेशानी नहीं
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में विकास के मुद्दे पर ही एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पूंजी ही विकास है. सभी तबके के लिए तनाव के बिना विकास करने का काम किया गया है. यही बिहार का रोल मॉडल भी बना.
मंत्री नीरज कुमार ने विपक्ष को दी चुनौती
मंत्री नीरज कुमार ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि 45 साल और 15 वर्ष राज्य करने का बिहार में मौका मिला. गांव और अपने वार्ड के विकास के बारे में बताने का काम करें. उन्होंने कहा कि गली नली, बिजली, अन्य योजना का लाभ भी नहीं पहुंचाया गया.
नीतीश कुमार के राज्य में सब बदल चुका
2005 के पहले बिहार में अपराधियों के बढ़े हुए हौसले को बताते हुए कहा कि किस प्रकार लोग चार पहिया वाहन पर हथियार को लेकर सड़कों पर घूमा करते थे और वाहनों के खिड़की पर हथियार चमकाने का काम करते थे. लेकिन नीतीश कुमार के राज्य में सब बदल चुका है. अब बिहार की बेटी पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रही है, यही हमारा विकास है.