नालंदाः 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ नालंदा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कुमार झा ने डॉ. शशिकांत कुमार टोनी को महानिदेशक अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह नालंदा के लिए बहुत बड़ी बात है.
3 फरवरी को राज भवन बिहार में आयोजित एट होम पार्टी में राज्यपाल फागू चौहान, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री नीरज कुमार की उपस्थिति में बिहार और झारखंड के एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रबालन ने प्रमाण पत्र और नगद राशि से सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में शुक्रवार को सुनवाई, सीबीआई ने की थी शिकायत
बता दें कि यह अवॉर्ड पूरे बिहार और झारखंड में मात्र 4 एनसीसी ऑफिसर को ही दिया जाता है. इसका चुनाव हर ग्रुप की ब्रिगेडियर स्तर की टीम करती है. लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी एक काफी काबिल तेजतर्रार एनसीसी के ऑफिसर हैं.