नालंदा: जिले में 10 जुलाई को घर से गायब एनसीसी कैडेट का अब तक पता नहीं सका है. इससे आक्रोशित परिजनों ने समाहरणालय का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर एसपी के विरोध में नारेबाजी भी की.
परिजनों ने बताया कि एनसीसी कैडेट के जवान अमन ज्ञान पासवान को 10 जुलाई को किसी ने मोबाइल पर फोन करके घर से बुलाया. उसके बाद आज 7 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक घर नहीं लौटकर आया है. परिजनों ने बताया कि पास के ही मोहल्ले के दो युवकों ने फोन करके बबुरबन्ना इलाके में बुलाया था. वहां उसके साथ पर मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद एनसीसी के जवान अभी तक गायब है.
'अब तक कोई कार्रवाई नहीं'
एनसीसी कैडेट के परिजनों का कहना है कि पुलिस के पास आवेदन देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. समाहरणालय का घेराव कर एनसीसी कैडेट की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं. वहीं, परिजन एनसीसी जवान की वर्दी को लेकर जगह जगह वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक इनकी फरियाद को कोई सुनने वाला नहीं है.