ETV Bharat / state

नालंदा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, वाइस चांसलर सुनैना सिंह ने दी जानकारी - Nalanda University Started in Nalanda

नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति सुनैना सिंह (Nalanda University VC Sunaina Singh) ने बैठक कर यहां सत्र आरंभ करने की बात कही है. इस बात की जानकारी उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताई है. बौद्ध दर्शन और ऐतिहासिक अध्ययन के लिए बने उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र में पढ़ाई की शुरुआत की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा विश्वविद्यालय
नालंदा विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 2:09 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय को नये प्रारुप में शुरु किया गया (Nalanda University Started in Nalanda) है. नालंदा में बौद्ध दर्शन और ऐतिहासिक अध्ययन के लिए बने उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के रुप में नालंदा विश्वविद्यालय का संचालन शुरु कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्य का सत्र 2022- 23 की शुरुआत हो चुकी है. वहीं विश्वविद्यालय में नवनिर्मित छात्रावास का संचालन सुचारु ढंग से शुरु कर दिया गया है.

पढ़ें- नालंदा यूनिवर्सिटी के खंडहर के पास खुदाई में मिला शिवलिंग, ग्रामीण करने लगे पूजा-अर्चना

कुलपति सुनैना सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया : विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति सुनैना सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया (Press Conference Of VC Sunaina Singh in Nalanda) कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 2022- 23 हो चुकी है. वहीं इसी परिसर में नवनिर्मित छात्रावास का संचालन सुचारु ढंग से शुरु कर दिया गया है. यहां से विद्यार्थियों को एमबीए की डिग्री समाप्त करने पर छात्रों को शीर्ष कंपनियों में शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिल रहा है. वहीं विश्वविद्यालय में शुरु हुए कई शॉर्ट टर्म प्रोग्राम को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है.

800 साल के बाद यहां पढ़ाई की शुरुआत: नालंदा विश्वविद्यालय अपने अकादमिक पहुंच को नई उड़ान देने के लिए बीते यहां के ऐतिहासिक अतीत को फिर से पहचान दिलाने को पूरी तरह से प्रयासरत हैं. वीसी ने आगे कहा कि कुल 800 साल के बाद यहां पढ़ाई के लिए देश-विदेश से आने वाले छात्रों को कैंपस में रहने की उचित व्यवस्था की गई है. उसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां कुल 31 देशों के छात्र-छात्राएं जो 40 शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आये हैं, उनकी संख्या अभी 800 है. जिनमें 250 विद्यार्थी मास्टर कोर्स में दाखिला लिया है.

यहां के छात्रों का परफॉर्मेंस अच्छा है और कोशिश रहेगी कि यहां के छात्र बेहतर प्रदर्शन करें. बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि यहां जिन जिन जगहों से छात्र पढ़ने के लिए आएंगे. उनकी सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक का बेहतर ख्याल किया जायेगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करती हूं कि दूसरे राज्य में इसे न बनाकर फिर से नालंदा में बनाया. जिससे यहां के लोगों का मान सम्मान फिर से वापस आ गया है.

'शैक्षणिक योग्यता सत्र 2022- 23 की शुरुआत हो चुकी है. परिसर में नवनिर्मित छात्रावास का संचालन सुचारु ढंग से शुरु कर दिया गया है. कुल 800 साल के बाद यहां पढ़ाई के लिए देश-विदेश से आने वाले छात्रों को कैंपस में रहने की उचित व्यवस्था की गई है. उसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है'.- सुनैना सिंह, कुलपति, नालंदा विश्वविद्यालय

पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में पसरा सन्नाटा

नालंदा: बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय को नये प्रारुप में शुरु किया गया (Nalanda University Started in Nalanda) है. नालंदा में बौद्ध दर्शन और ऐतिहासिक अध्ययन के लिए बने उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के रुप में नालंदा विश्वविद्यालय का संचालन शुरु कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्य का सत्र 2022- 23 की शुरुआत हो चुकी है. वहीं विश्वविद्यालय में नवनिर्मित छात्रावास का संचालन सुचारु ढंग से शुरु कर दिया गया है.

पढ़ें- नालंदा यूनिवर्सिटी के खंडहर के पास खुदाई में मिला शिवलिंग, ग्रामीण करने लगे पूजा-अर्चना

कुलपति सुनैना सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया : विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति सुनैना सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया (Press Conference Of VC Sunaina Singh in Nalanda) कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 2022- 23 हो चुकी है. वहीं इसी परिसर में नवनिर्मित छात्रावास का संचालन सुचारु ढंग से शुरु कर दिया गया है. यहां से विद्यार्थियों को एमबीए की डिग्री समाप्त करने पर छात्रों को शीर्ष कंपनियों में शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिल रहा है. वहीं विश्वविद्यालय में शुरु हुए कई शॉर्ट टर्म प्रोग्राम को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है.

800 साल के बाद यहां पढ़ाई की शुरुआत: नालंदा विश्वविद्यालय अपने अकादमिक पहुंच को नई उड़ान देने के लिए बीते यहां के ऐतिहासिक अतीत को फिर से पहचान दिलाने को पूरी तरह से प्रयासरत हैं. वीसी ने आगे कहा कि कुल 800 साल के बाद यहां पढ़ाई के लिए देश-विदेश से आने वाले छात्रों को कैंपस में रहने की उचित व्यवस्था की गई है. उसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां कुल 31 देशों के छात्र-छात्राएं जो 40 शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आये हैं, उनकी संख्या अभी 800 है. जिनमें 250 विद्यार्थी मास्टर कोर्स में दाखिला लिया है.

यहां के छात्रों का परफॉर्मेंस अच्छा है और कोशिश रहेगी कि यहां के छात्र बेहतर प्रदर्शन करें. बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि यहां जिन जिन जगहों से छात्र पढ़ने के लिए आएंगे. उनकी सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक का बेहतर ख्याल किया जायेगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करती हूं कि दूसरे राज्य में इसे न बनाकर फिर से नालंदा में बनाया. जिससे यहां के लोगों का मान सम्मान फिर से वापस आ गया है.

'शैक्षणिक योग्यता सत्र 2022- 23 की शुरुआत हो चुकी है. परिसर में नवनिर्मित छात्रावास का संचालन सुचारु ढंग से शुरु कर दिया गया है. कुल 800 साल के बाद यहां पढ़ाई के लिए देश-विदेश से आने वाले छात्रों को कैंपस में रहने की उचित व्यवस्था की गई है. उसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है'.- सुनैना सिंह, कुलपति, नालंदा विश्वविद्यालय

पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में पसरा सन्नाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.