नालंदा: जिले में विधानसभा का चुनाव द्वितीय चरण में 3 नवंबर को होना है. जिले के 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही है. चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रशासन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
जिले में जहां मतदान को लेकर प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता चुनाव में अपनी भागीदारी निभा सके, वहीं दूसरी और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है. जिले में 6 कंपनी बीएसएफ की पहुंच चुकी है और एरिया डोमिनेशन का कार्रवाई भी शुरू कर दिया गया है.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में मतदान को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के द्वारा अपने अपने स्तर पर तैयारियां को लगभग पूरा कर लिया गया है. ईवीएम का रेंडमाइजेशन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने किया जा रहा है. इसके अलावा वाहनों की जरूरतों के अनुसार वाहन कोषांग के द्वारा व्यवस्था कर लिया गया है.
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है. धारा 107 के तहत 7716 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है, जिसमें अब तक दसों 98 लोगों ने बंधपत्र भरा है. लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कराया गया जिले में करीब 2200 लाइसेंसी हथियार है, जिसमें 1655 लाइसेंसी हथियार का का सत्यापन कराया गया, वहीं 620 हथियार को जमा कराया गया. 204 हथियार को जमा कराया गया उनमें से वैसे लाइसेंसधारी हैं जो मृत हो चुके हैं या 80 वर्ष के ऊपर है.
किया गया फ्लैग मार्च
एसपी ने बताया कि चुनाव में वैसे बूथों को चिन्हित किया गया है, जहां कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं और उन लोगों को दबंगों के द्वारा वोट देने से रोका जा सकता है. उन बूथों पर फ्लैग मार्च कराने का काम किया गया है ताकि किसी कमजोर वर्ग के व्यक्ति चाहे वे किसी जाति वर्ग समाज को हो को वोट देने से रोका ना जा सके.