ETV Bharat / state

बिहार का 'ही-मैन' ..दांतों से उठा लेता है 50 किलो वजन का बोरा, मिलिए नालंदा के मुकेश से - खाजा कारीगर मुकेश का वीडियो

नालंदा के मुकेश का दांत से 50 किलो का बोरा उठाने का वीडियो सामने आया (Mukesh picks up 50 kg Bag from his teeth) है. मुकेश का वीडियो देखकर स्थानीय थाने की पुलिस ने उसे थाना बुलाकर सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर.

दांत से बोरा उठाने वाले खाजा कारीगर मुकेश कुमार को स्थानीय थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित
दांत से बोरा उठाने वाले खाजा कारीगर मुकेश कुमार को स्थानीय थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 6:10 PM IST

नालंदा: अगर हौसलों में हो उड़ान तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है, इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नालंदा के मुकेश कुमार ने. सिलाव के एक खाजा कारीगर मुकेश कुमार ने अपने दांत से 50 किलो वजन का बोरा उठाकर सबको हैरान कर दिया. खाजा कारीगर मुकेश का वीडियो सामने आया (Video of Khaja Artisan Mukesh Kumar) है, जिसमें वो पचास किलो का बोरा उठकर आसपास चलते दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- 6 फीट चौड़ी जगह में बना है मुजफ्फरपुर का ये 'अजूबा घर', 'एफिल टावर' के नाम से है फेमस

सिलाव के मुकेश का कारनामा: मुकेश को ऐसा करते देख सिलाव के थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने मुकेश को थाना में बुलाकर सम्मानित किया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर देखा गया कि सिलाव के मुकेश कुमार नामक युवक अपने दांतो से 50 किलो वजन का मैदा भरा हुआ बोरा उठाकर चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने मुकेश को थाना बुलाकर सम्मानित किया.

दांत से उठाता है 50 किलो का बोरा: खाजा कारीगर मुकेश कुमार सिलाव थाना क्षेत्र के खोजागाछी गांव का रहने वाला है. जो सिलाव बाजार के खाजा दुकान में खाजा बनाने का काम करता है. मुकेश ने बताया कि वह बचपन से ही वो अपने दांतो से भारी से भारी वजन उठाने का शौक रखता था. जिसको लेकर यह लगातार प्रैक्टिस करता रहा और आज अपने दांतो से 50 किलो का बोला उठाकर बाईपास में घूमता नजर आया.

थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित: मुकेश कुमार को दांत से बोरा उठकर टहलते देखकर स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मुकेश कुमार अब एक चर्चा का विषय बन गया है, लोग कहते हैं कि ऐसे युवक को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाए ताकि इस का मनोबल और बढ़े.

"वीडियो आया है, जिसमें सिलाव थाना क्षेत्र का एक लड़का था, जो मैदा का बोरा दांत से उठाकर चल रहा था. हमको लगा की इसमें प्रतिभा है, इसको आगे बढ़ाना चाहिए. इसलिए इसको बुलाकर सम्मानित किया."- पवन कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष

"वजन उठा लिए, बचपन से प्रैक्टिस करते हैं. खाजा बनाने का काम करते हैं. आगे कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वजन उठाएं."- मुकेश कुमार, वजन उठाने वाला युवक

ये भी पढ़ें- ये कौन सा जानवर है भाई... मुजफ्फरपुर में नजर आया.. मचा हड़कंप

नालंदा: अगर हौसलों में हो उड़ान तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है, इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नालंदा के मुकेश कुमार ने. सिलाव के एक खाजा कारीगर मुकेश कुमार ने अपने दांत से 50 किलो वजन का बोरा उठाकर सबको हैरान कर दिया. खाजा कारीगर मुकेश का वीडियो सामने आया (Video of Khaja Artisan Mukesh Kumar) है, जिसमें वो पचास किलो का बोरा उठकर आसपास चलते दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- 6 फीट चौड़ी जगह में बना है मुजफ्फरपुर का ये 'अजूबा घर', 'एफिल टावर' के नाम से है फेमस

सिलाव के मुकेश का कारनामा: मुकेश को ऐसा करते देख सिलाव के थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने मुकेश को थाना में बुलाकर सम्मानित किया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर देखा गया कि सिलाव के मुकेश कुमार नामक युवक अपने दांतो से 50 किलो वजन का मैदा भरा हुआ बोरा उठाकर चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने मुकेश को थाना बुलाकर सम्मानित किया.

दांत से उठाता है 50 किलो का बोरा: खाजा कारीगर मुकेश कुमार सिलाव थाना क्षेत्र के खोजागाछी गांव का रहने वाला है. जो सिलाव बाजार के खाजा दुकान में खाजा बनाने का काम करता है. मुकेश ने बताया कि वह बचपन से ही वो अपने दांतो से भारी से भारी वजन उठाने का शौक रखता था. जिसको लेकर यह लगातार प्रैक्टिस करता रहा और आज अपने दांतो से 50 किलो का बोला उठाकर बाईपास में घूमता नजर आया.

थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित: मुकेश कुमार को दांत से बोरा उठकर टहलते देखकर स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मुकेश कुमार अब एक चर्चा का विषय बन गया है, लोग कहते हैं कि ऐसे युवक को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाए ताकि इस का मनोबल और बढ़े.

"वीडियो आया है, जिसमें सिलाव थाना क्षेत्र का एक लड़का था, जो मैदा का बोरा दांत से उठाकर चल रहा था. हमको लगा की इसमें प्रतिभा है, इसको आगे बढ़ाना चाहिए. इसलिए इसको बुलाकर सम्मानित किया."- पवन कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष

"वजन उठा लिए, बचपन से प्रैक्टिस करते हैं. खाजा बनाने का काम करते हैं. आगे कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वजन उठाएं."- मुकेश कुमार, वजन उठाने वाला युवक

ये भी पढ़ें- ये कौन सा जानवर है भाई... मुजफ्फरपुर में नजर आया.. मचा हड़कंप

Last Updated : Oct 14, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.