नालंदा: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद बिहार में जमकर जुबानबाजी शुरू हो गई है. नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इसपर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने से जदयू पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है. हमारी पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: RCP Join BJP: 'पहले से बीजेपी की गोद में खेल रहे थे RCP'.. JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
"जदयू में आरसीपी सिंह 24 साल रहे लेकिन कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की. अब भाजपा में शामिल हो गये हैं. इसका हमारी पार्टी पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. बिहार में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है."-कौशलेंद्र कुमार, सांसद, नालंदा
भाजपा में कितने दिन टिकेंगे समय बतायेगा: नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें काफी सम्मान दिया. फिर भी बीजेपी में पलटी मार गये. वहां आरसीपी सिंह कितने दिन टिकेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है. वे बीजेपी के लुटिया डुबाने के लिए खेमे में शामिल हुए हैं. बिहार उसकी कोई राजनीति बिसात नहीं है. आने वाले दिनों में सबकुछ साफ हो जाएगा.
पार्टी में 24 साल रहने के बाद भी किसी का कोई भला नहीं किया: उन्होंने आरसीपी सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब आईएएस बने देश का सेवा करने का मौका मिला. पार्टी में 24 साल तक रहे. किसी का कुछ किया ही नहीं तो उसका किया असर पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को लेकर कहा कि देश की परिस्थिति जो है. उस हिसाब बड़े नेताओं से मुलाकात अच्छा है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री कैंडिडेट के तौर पर काबिल हैं. मुझे अपने नेता पर पूर्ण विश्वास है.