नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में हुए नरसंहार (Massacre in Nalanda) के शिकार पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan kumar) पहुंचे. छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदी पुर में जमीन विवाद में एक ही गुट के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: लोदीपुर नरसंहार के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, पुरुष घर छोड़कर फरार
मंत्री श्रवण कुमार ने वारदात पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि- 'इस पूरे प्रकरण की जांच होगी. पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. आरोपी कोई भी हो वो बचेगा नहीं'.- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार
लोदीपुर गांव पहुंचने पर मंत्री श्रवण कुमार ने पीड़ित के परिजनों ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई. मृतकों के परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो आज उनके अपने जिंदा होते. पीड़ित परिवार ने बताया कि जबरन खेत जोता जा रहा था. उस वक्त उनके परिवार से लोग थाने पहुंचे थे. थाना प्रभारी विनोद कुमार को तुरंत सूचना दी. लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती.
मंत्री श्रवण कुमार ने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच होगी. दोषी जो भी होगा वो बचेगा नहीं. उसे सजा जरूर मिलेगी. बता दें कि बुधवार को लोदीपुर गांव में 20 साल पुराने जमीन विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मरने वाले सभी 6 लोग एक ही गुट के थे.
बिहार में बढ़ते क्राइम पर अब सिसात भी तेज हो गई है. नालंदा नरसंहार पर सियासी पार्टियों ने भी निशाना साधा है. एक तरफ जहां आरजेडी ने इसे जंगलराज कहा है तो वहीं JDU ने लालू-राबड़ी के शासन काल को याद दिलाया है. हालाकि एक बात साफ है कि जिस तरह से बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हुआ है वो सुशासन वाली सरकार पर सवाल जरूर खड़े कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Siwan Crime: सिवान में बेखौफ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत, 2 घायल