नालंदा: पटना और रांची का लाइफ लाइन माना जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर भारत बंद का असर देखने को मिला. बंद के दौरान समर्थकों के द्वारा एनएच 20 को जाम कर दिया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
भारत बंद का नालंदा में दिखा व्यापक असर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन जाम देखा गया, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भारत बंद की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारे एनएच 20 पर देखने को मिली.सुबह करीब 7:30 बजे से शुरू हुए सड़क जाम के कारण पूरे दिन वाहनों का तांता यहां लगा रहा.
यात्रियों को परेशानी
राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर अमूमन प्रतिदिन हजारों वाहनों का परिचालन होता है. इस मार्ग से बस, ट्रक सहित छोटी से बड़ी सभी गाड़ियां गुजरती हैं. लेकिन मंगलवार को बंद समर्थकों के द्वारा किए जाने वाले बंद के कारण यहां सरपट दौड़ने वाली गाड़ियां सरकती देखी गई. बंद के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.