नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी का नया अवतार देखने को मिला. बीडीओ और सीओ अपने काफिले के साथ खेतों में रोपाई कर रहे किसानों के पास पहुंचे और फिर फैंट ऊपर चढ़ाया और शर्ट का आस्तीन मोड़ा और खेत के पानी में उतर गए (agriculture officer planted paddy in the field). अधिकारियों का ये अवतार देख वहां मौजूद किसान भी हैरत में पड़ गए.
ये भी पढ़ें: पारंपरिक गीतों के साथ मसौढ़ी में धान की रोपनी शुरू
नालंदा में बीडीओ और सीओ बने किसान : बता दें कि नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड अंतर्गत गोपालबाद गांव के किसान नरेंद्र प्रसाद के खेत में मॉनसून की पहली बारिश ने इस वर्ष खरीफ फसल के धान की रोपनी की शुरुआत हुई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और अंचल अधिकारी शिव नंदन सिंह भी खेत पर पहुंचे और किसानों के साथ रोपनी की शुरुआत की.
मॉनसून की पहली बारिश, रोपाई शुरू : प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष अगहनी धान की फसल की बुआई का लक्ष्य कुल 460 हेक्टेयर है. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. हमारे पूर्वज भी कृषि से जुड़े थे. मैं भी एक किसान का ही पुत्र हैं. पहले और अब की खेती में बहुत बदलाव आया है. पहले पटवन को लेकर कई समस्याएं आती थी, लेकिन सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ अब ज्यादातर किसान उठा रहे हैं. जिससे खेती में काफ़ी सहूलियएं हुई है.
''आज अपने किसान भाइयों की मेहनत को देखकर काफ़ी उत्साहित हूं. धान की रोपनी कर अच्छा लगा और अपने किसान भाइयों को इस बार अच्छे फ़सल की बुआई की शुभकामनाएं देता हूं.'' - राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी