नालंदा: पुलिस सप्ताह के तहत जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के नदियांवां गांव को गोद लिया गया है. इसके बाद से वहां विकास कार्य तेजी से हो रहा है. वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को शिक्षित कर उन्हें रोजगार देने के लिए यह कोशिश की जा रही है. शिक्षा के माध्यम से ही विकास की रौशनी को जलाया जा सकता है.
शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश
जिलाधिकारी ने कहा कि इस गांव के बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित बनाया जाएगा, ताकि यहां के बच्चे देश और राज्य के विकास में अपना योगदान दे सके. उन्होंने इसके लिए लोगों से जागरूक होने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट योजना का भी लाभ सरकार के माध्यम से मिल सकता है. इस मौके पर बच्चों के बीच पुस्तक, पेन, कॉपी, रबड़, पेंसिल जैसे कई पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गई.
डीएम और एसपी ने किया वृक्षारोपण
गांव को हरा-भरा बनाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण किया. वहीं, ग्रामीणों के बीच कटहल और अमरुद के पौधे का भी वितरण किया गया. साथ ही ग्रामीणों के बीच 72 राशन कार्ड का भी वितरण किया गया.